Delhi News: दिल्ली नगर निगम स्कूल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला टीचर ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी है। प्राइमरी स्कूल की इस टीचर पर आरोप है कि उसने पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ मारपीट की और उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस हादसे में बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई है। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
Delhi News: आरोपी टीचर गिरफ्तार

गौरतलब है कि घटना करोल बाग के फिल्मिस्तान इलाके के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल नगर निगम बालिका विद्यालय की है। जहां टीचर ने एक बच्ची को इतना मारा कि वह अस्पताल पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही देशबंधु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। 5वीं क्लास की बच्ची को पहली मंजिल से फेंकने वाली आरोपी टीचर का नाम गीता है।
Delhi News: हिंदू राव अस्पताल में भर्ती बच्ची
बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल बच्ची को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची के सिर पर काफी चोट आई है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची अब खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें:
- Delhi News: द्वारका में नाबालिग पर युवकों ने फेंका तेजाब, नाजुक हालत में भर्ती पीड़िता; मामले का CCTV फुटेज आया सामने
- UP News: Reel लील गयी जान! गाजियाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से 3 की मौत