Delhi News: राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों के लिए बढ़ी मुसीबत! ये सर्टिफिकेट नहीं होने पर कटेगा चालान

Delhi News: दिल्‍ली परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 17 लाख 34 हजार वाहनों की पीयूसी प्रमाणपत्र की समय सीमा खत्म हो गई हैं।

0
225
Delhi News: राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों के लिए बढ़ी मुसीबत! ये सर्टिफिकेट नहीं होने पर कटेगा चालान
Delhi News: राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों के लिए बढ़ी मुसीबत! ये सर्टिफिकेट नहीं होने पर कटेगा चालान

Delhi News: राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों के लिए बड़ी मुसीबत आने वाली है, जो सड़कों पर बिना पीयूसी प्रमाणपत्र (Puc-e Certificate) के वाहन चलाते हैं उनका चालान कटेगा। दिल्‍ली परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक करीब 17 लाख 34 हजार वाहनों की पीयूसी प्रमाणपत्र की समय सीमा खत्म हो गई हैं जिसमें 14.65 लाख दोपहिया वाहन और शेष चार पहिया वाहन हैं।

इन वाहनों के प्रदूषण से दिल्‍ली की आबोहवा को बचाने के लिए परिवहन विभाग ने सख्‍त कार्रवाई करने का फैसला किया है। इस संबंध में अधिकारियों को व्‍यापक स्‍तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, इस अभियान को चलाने के लिए विभाग द्वारा जोन के हिसाब से टीमों का गठन भी किया गया है।

Traffic Challan
Delhi News:नहीं है Puc-e Certificate तो कटेंगे चलान..

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो वाहन मालिक बगैर वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के सड़क पर मिला उसका 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। वहीं, अगर वही व्‍यक्ति दोबारा से अवैध पीयूसी के साथ पकड़ा गया तो उसपर 10 हजार का जुर्माना के साथ केस भी दर्ज किया जाएगा। जिसमें तीन महीने की सजा का प्रावधान है। साथ ही छह महीने तक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा।

Traffic Challan
Delhi News:नहीं है Puc-e Certificate तो कटेंगे चलान..

Delhi News: परिवहन विभाग घर पर भेजेगा चालान

दरअसल, परिवहन अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के साथ हम कई और तरीकों पर भी कार्य कर रहे हैं। इस समय एक ऐसा सिस्टम डेवलप किया जा रहा है, जिसमें पीयूसी की मियाद खत्म होने पर वाहन मालिक के घर पर नोटिस पहुंच जाएगा। यह सिस्‍टम जुलाई महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। इसके बाद भी अगर वाहन मालिक ने पीयूसी नहीं बनवाया तो उसके घर पर ही 10 हजार रुपये का चालान भेज दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि वाहनों के पीयूसी प्रमाणपत्र की जांच और कार्रवाई के लिए पेट्रोल पंपों पर टीमें तैनात कर दी गई हैं। अब सिर्फ उन्‍हीं वाहन चालकों को पेट्रोल व डीजल मिलेगा, जिनके पास वैध पीयूसी प्रमाणपत्र होगा। अधिकारियों ने बताया कि इस समय राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों सहित 973 स्‍थानों पर पीयूसी प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here