
Delhi News: दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके के होली फैमिली अस्पताल में गोली चलने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार शाम की है जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र को दूसरे छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में झगड़े की खबर मिली थी।

इस झड़प में एक छात्र घायल हो गया था, जिसे होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब घायल छात्र को देखने के लिए उसका दोस्त नोमान अली आया तो दूसरे गुट के छात्र ने उस पर गोली चला दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में यूपी के मेरठ के रहने वाला 26 साल का छात्र नोमान चौधरी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी और उसे इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरा छात्र नोमान अली अपने दोस्त को देखने आया था। इसी दौरान हरियाणा के मेवात का रहने वाला जलाल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल पहुंचा और उसने इमरजेंसी वार्ड के बाहर नोमान अली पर गोली चला दी।
Delhi News: दो गुटों के झगड़े में कई छात्र हुए घायल

पुलिस ने बताया कि जलाल छात्रों के दूसरे समूह से संबंध रखता है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए यूनिवर्सिटी के पास मौजूद होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें:
- Delhi News: जामिया के छात्रों और शिक्षकों के एकत्रित होने पर रोक, ओखला में धारा 144 लागू
- Kanpur News: कानपुर में भी चंडीगढ़ जैसा कांड, लड़कियों के नहाने का अश्लील वीडियो बनाता था कर्मचारी, छात्राओं का हंगामा