जामिया के छात्रों में खूनी झड़प, होली फैमिली अस्पताल में दोस्त से मिलने आए युवक को मारी गोली

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
193
Delhi News: जामिया के छात्रों में खूनी झड़प, होली फैमिली अस्पताल में दोस्त से मिलने आए युवक को मारी गोली
Delhi News: जामिया के छात्रों में खूनी झड़प, होली फैमिली अस्पताल में दोस्त से मिलने आए युवक को मारी गोली

Delhi News: दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके के होली फैमिली अस्पताल में गोली चलने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार शाम की है जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक छात्र को दूसरे छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में झगड़े की खबर मिली थी।

Delhi News: जामिया के छात्रों में खूनी झड़प, होली फैमिली अस्पताल में दोस्त से मिलने आए युवक को मारी गोली
Delhi News

इस झड़प में एक छात्र घायल हो गया था, जिसे होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब घायल छात्र को देखने के लिए उसका दोस्त नोमान अली आया तो दूसरे गुट के छात्र ने उस पर गोली चला दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में यूपी के मेरठ के रहने वाला 26 साल का छात्र नोमान चौधरी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी और उसे इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरा छात्र नोमान अली अपने दोस्त को देखने आया था। इसी दौरान हरियाणा के मेवात का रहने वाला जलाल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल पहुंचा और उसने इमरजेंसी वार्ड के बाहर नोमान अली पर गोली चला दी।

Delhi News: दो गुटों के झगड़े में कई छात्र हुए घायल

Delhi News: जामिया के छात्रों में खूनी झड़प, होली फैमिली अस्पताल में दोस्त से मिलने आए युवक को मारी गोली
Delhi News

पुलिस ने बताया कि जलाल छात्रों के दूसरे समूह से संबंध रखता है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान कई छात्र घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए यूनिवर्सिटी के पास मौजूद होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here