Crime in Rajasthan: राजस्थान के सीकर में गैंगवार की एक बड़ी घटना सामने आई है। गैंगस्टर राजू ठेठ की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। उद्योग नगर इलाके की घटना बताई जा रही है। गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। राजू ठेठ की हत्या किसने की इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे जिले की नाकेबंदी शुरू कर दी है।
Crime in Rajasthan: पिपराली रोड पर हुई फायरिंग
जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के पिपराली रोड पर हुई फायरिंग में अज्ञात बदमाशों ने राजू ठेठ को उसके घर के पास गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग से रंजिश चल रही थी। गैंगवार पर सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने पूरे जिले में बैरिकेडिंग कर दी है। राजू ठेहट को तीन गोली लगने की खबर है। हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को सील कर दिया गया है। राजू ठेहट के अपराध की दुनिया छोड़कर राजनीति में आने की बात चल रही थी। लेकिन अब उसकी हत्या से इलाके में गैंगवार बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: