यूपी विधानसभा में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर निशाना, ”भाग लो या भाग लो..”

0
178
yogi adityanath
yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में भाषण देते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी समस्या के दो समाधान होते हैं, एक होता है भाग लो और दूसरा होता है भाग लो।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि या तो हमें चुनौती स्वीकार करनी चाहिए या फिर नेता विपक्ष की तरह सीट खाली कर भाग जाना चाहिए। दरअसल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जिस समय भाषण दे रहे थे उस समय अखिलेश यादव अपनी सीट पर नहीं थे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ”मैं कल नेता विरोधी दल की बात को सुन रहा था। मुझे हैरत हो रही थी कि वह इस बात से खुश थे कि यूपी के पैरामीटर को पिछले पायदान पर धकलेने पर उन्हें खुशी हो रही थी। यूपी हर क्षेत्र में पीछे क्यों जा रहा है था। हम सब जानते हैं। हर कोई इसे जानता है।हर समस्या के दो समाधान हैं- भाग लो या भाग लो। या तो उसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर समाधान के स्तर पर पहुंचाओ, या फिर जैसे नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है- भाग लो।”

मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में, सपा विधायक अवधेश प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपका बहुत सम्मान करते हैं। शिवपाल जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। उनको वहां सम्मान मिले न मिले पर हम तो सम्मान करते हैं।