CM Arvind Kejriwal ने कहा- “1 अक्टूबर से बिजली सब्सिडी सिर्फ उन्हीं को मिलेगी जो इसे चुनते हैं”, स्टार्टअप क्षेत्र को दिल्ली सरकार देगी बढ़ावा

CM Arvind Kejriwal ने दिल्ली बिजली सब्सिडी की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में अब बिजली पर सब्सिडी उन्हीं को मिलेगी जिनको इसकी जरूरत होगी।

0
215
Delhi News
Delhi News

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बातों का ऐलान किया है। आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि जल्द ही दिल्ली में एक स्टार्टअप हब शुरू किया जाएगा। दिल्ली केबिनेट ने स्टार्टअप हब नीति पारित कर दी है।

CM Arvind Kejriwal ने कहा “स्टार्टअप्स को मिलेगी मुफ्त कानूनी और वित्तीय सलाह”

CM Arvind Kejriwal ने कहा है कि जल्द दिल्ली में स्टार्टअप हब पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके तहत केजरीवाल सरकार स्टार्टअप के लिए लोगों की मदद करेगी। स्टार्टअप्स को मुफ्त कानूनी और वित्तीय सलाह के साथ-साथ कोलेटरल और ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा।

Screenshot 2022 05 05 181530

सभी को नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली

दिल्ली में रहने वालों को 200 यूनिट बिजली पर “शून्य” बिजली बिल और 201 से 400 यूनिट बिजली पर 800 रुपये प्रतिमाह सब्सिडी मिलती है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि अब सभी को मुफ्त बिजली नहीं दी जाएगी। अब बिजली की सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलेगी जो लेना चाहते हैं, जो व्यक्ति सब्सिडी नहीं लेना चाहते उन्हें नहीं दी जाएगी।

यानी हम कह सकते हैं कि अब बिजली पर सब्सिडी वैकल्पिक तौर पर मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि जो सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं वो इस साल के अक्टूबर से पूरा बिल जमा कर सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने बताया कि उनको कई लोगों ने पत्र लिखकर कहा है कि वो लोग सक्षम हैं और उन्हें मुफ्त बिजली नहीं चाहिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “वे जल्द लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें बिजली पर सब्सिडी चाहिए।”

Screenshot 2022 05 05 181458

कॉलेज तक पहुंचाया जाएगा “बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम”

CM Arvind Kejriwal ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चल रहे “बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम” को अब कॉलेजों में भी शुरू किया जाएगा। इन स्टार्टअप की सहायता करने के लिए दिल्ली सरकार एजेंसियों और विशेषज्ञों का एक पैनल भी तैयार करेगी।

नए स्टार्टअप्स की सहायता के लिए केजरीवाल सरकार ने 20 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन भी किया है। इस टास्क फोर्स में एक सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद और व्यवसाय प्रतिनिधि शामिल होंगे।

संबंधित खबरें:

Lalu Prasad Yadav ने हनुमान चालीसा पर दिया बयान, कहा- “ये लोग देश को टुकड़ों में बाँटना चाहते हैं”

Jammu Kashmir Delimitation: परिसीमन आयोग ने सौंप दी अंतिम रिपोर्ट, जानें कितनी सीटों पर होगा चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here