Chemical Factory Fire in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के Eluru जिले के Akkireddygudem गांव में कल रात को एक प्राइवेट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के कारण छह लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए। बता दें कि फैक्ट्री में आग लगने की भीषण दुर्घटना गैस रिसाव होने के कारण हुई।

पुलिस के मुताबिक, पोरस लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में यूनिट-4 में काम कर रहे मजदूर आग में झुलस गए। भीषण आग में पांच मजदूरों की फैक्ट्री में ही मौत हो गई। जबकि छठे मजदूर ने विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया।
Chemical Factory Fire in Andhra Pradesh: मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवज़ा

आंध्र प्रदेश के सीएम YS Jagan Mohan Reddy ने केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया। साथ ही सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
Chemical Factory Fire in Andhra Pradesh: पीएम मोदी ने भी जताया दु:ख

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल Biswabhusan Harichandan ने भी आग की दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं केमिकल फैक्ट्री में आग लगनी की दुर्घटना पर दु:ख जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”आंध्र प्रदेश के एलुरु में एक केमिकल फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण लोगों की जान जाने से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल शीघ्र स्वस्थ हो जाएं।”
Chemical Factory Fire in Andhra Pradesh: मरने वाले छह लोगों में से चार बिहार से
घटना को लेकर एलुरु के एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि दुर्घटना के समय 18 मजदूर काम कर रहे थे। पीड़ितों को बेहतर इलाज के लिए Vijayawada और Nuziveedu में ट्रांसफर किया गया। आग लगने की सूचना मिलने पर, दमकलकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और राहत के कार्यों में जुट गए। बता दें कि आग की घटना में दो मंजिलें पूरी तरह जल गईं। वहीं मरने वाले छह लोगों में से चार मृतक बिहार से हैं।
- Andhra Pradesh मंत्रिमंडल के कई मंत्री देंगे इस्तीफा, जाति, धर्म संतुलन के आधार पर CM YS Jagan Mohan Reddy बनाएंगे नई टीम