Jaswant Singh: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को पंजाब आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के परिसरों पर 40 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में छापेमारी की। पंजाब के संगरूर में उनके आवास सहित तीन परिसरों की तलाशी ली गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा गया है कि बैंक ऑफ इंडिया में 40.92 करोड़ रुपये की कथित ऋण धोखाधड़ी में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद की गई तलाशी के दौरान, सीबीआई ने अलग-अलग व्यक्तियों के हस्ताक्षर वाले 94 खाली चेक बरामद किए।

Jaswant Singh के घर से 16 लाख कैश बरामद
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि 16.57 लाख रुपये और लगभग 88 विदेशी मुद्रा नोट, संपत्ति के कुछ दस्तावेज सहित कई बैंक खाते और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज तलाशी के दौरान बरामद किए गए। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने बैंक ऑफ इंडिया लुधियाना की शिकायत पर सिंह, तारा कॉरपोरेशन लिमिटेड (जिसका नाम बदलकर मलौध एग्रो लिमिटेड रखा गया) के खिलाफ मालेरकोटला के गौंसपुरा में दर्ज किया गया है।

बैंक धोखाधड़ी मामले की चल रही है जांच
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो आज एक बैंक धोखाधड़ी मामले की चल रही जांच में निजी फर्मों, निदेशकों और गारंटरों सहित आरोपियों के परिसरों में मलेरकोटला (पंजाब) सहित तीन स्थानों पर तलाशी ले रहा है। 16.57 लाख (लगभग) की नकद राशि, लगभग 88 विदेशी मुद्रा नोट, कुछ संपत्ति के दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज तलाशी के दौरान मिले हैं।
संबंधित खबरें…
- केंद्रीय कोयला मंत्री Pralhad Joshi ने Rahul Gandhi को बताया- ‘फर्जी ज्योतिष’; AAP पर भी साधा निशाना
- Punjab: AAP ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, CM Bhagwant Mann ने की हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा
- Haryana News: Haryana Congress के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने थामा ‘AAP’का दामन