Brahamdev Mandal Claim: कुछ दिन पहले Bihar के एक शख्स ने यह दावा किया था कि उसने कोविड-19 वैक्सीन की 11 Doses लीं हैं। अब कोरोना वैक्सीन की 11 डोजेस लगवाने की बात कहना बिहार के उस आदमी पर भारी पड़ सकती है। दरअसल उसके खिलाफ बिहार के मधेपुरा जिले के पुरैनी में Primary Health Care ने एक शिकायत दर्ज करवाई है।
इस मामले को लेकर Puraini के SHO ने जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन के 11 टीके लगवाने का दावा करने पर पुलिस ने ब्रह्मदेव मंडल (Brahamdev Mandal) के ऊपर FIR दर्ज की है। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा (PHC) पुरैनी ने मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और इस मामले में जांच चल रही है।
Brahamdev Mandal बन गए थे चर्चा का केंद्र

Madhepura जिले के पुरैनी क्षेत्र के निवासी 84 वर्षीय Brahamdev Mandal ने दावा किया था कि उसने कोविड-19 वैक्सीन की 11 डोज ली हैं। उसने कहा था, “जब से मैंने टीका लेना शुरू किया है तब से मैं कभी बीमार नहीं पड़ा और मेरे स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है।” मंडल के इस दावे के बाद वे पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गए थे और उनकी इस बात से बिहार सरकार और Madhepura स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ गए थे।

वहीं इसको लेकर मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र प्रताप शाही ने कहा था कि उनके दावे सही हैं या झूठे, यह जांच का विषय है। अगर उनके दावे सही पाए जाते हैं तो हम अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच करेंगे और इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें:
- Bihar Corona Update: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कोरोना पॉजिटिव; Mall, सिनेमा, क्लब, Swimming Pool, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद
- Corona Update in Bihar: पटना NMCH में फूटा करोना बम, 96 डॉक्टर पाए गए संक्रमित
- Corona Update In Bihar: राज्य में स्थिति गंभीर, Bihar सरकार ने Night Curfew के साथ लगाई ये 12 पाबंदियांं