Bihar By Election Result 2021: तारापुर और कुशेश्वरस्थान में नीतीश का डंका, राजद को मिली हार

0
280
Airport Construction will be started in two cities of Bihar

Bihar By Election Result 2021: तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में नीतीश कुमार का जलवा कायम रहा है। जनता दल यूनाइटेड ने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। कुशेश्वरस्थान में जहां जदयू को आसान जीत मिली वहीं तारापुर में कांटे की टक्कर में पार्टी ने लगभग 3500 मतों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अब बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष के पास 128 विधायकों का समर्थन हो गया है।

कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू को मिली जीत

Bihar By Election Result 2021: कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जदयू ने एक बार फिर से जीत लिया है। जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने राजद के उम्मीदवार को 12 हजार 698 मतों से हरा दिया है। अभी चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार चौथे नंबर पर रहे हैं।

30 अक्टूबर को हुए थे मतदान

30 अक्टूबर को दोनों ही जगहों पर मतदान हुए थे। तारापुर में लगभग 49 प्रतिशत और कुशेश्वरस्थान स्थान में लगभग 50 प्रतिशत मदतान हुए थे। बताते चलें कि यह दोनों ही सीट पहले जदयू के कब्जे में था लेकिन विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव की नौबत आ गयी। महागठबंधन में टूट के बाद काफी दिनों बाद कांग्रेस भी बिना राजद के सहयोग के दोनों ही सीटों पर मैैदान में है।राजद नेता तेजस्वी यादव स्वयं कुशेश्वरस्थान में मतगणना स्थल पर सोमवार रात से ही कैंप कर रहे हैं। वहीं तारापुर में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहुंच हुए हैं। आप यहां मतगणना से जुड़ी सभी ताजा अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

कांग्रेस को नहीं मिला कन्हैया कुमार का लाभ

बिहार विधानसभा के इन दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन में टूट देखने को मिली थी। कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा। लेकिन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार अपना जमानत भी नहीं बचा पाए।

RJD की हार के बाद भड़के तेजप्रताप, कहा- ‘जगदानंद को हटाओ’

तेजप्रताप यादव ने कहा कि राजद में जगदानंद सिंह, सुनील सिंह औऱ संजय यादव जैसे लोगों ने पार्टी को पूरी तरीके से हरवाने का काम किया है। इनलोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है। उनके कारण ही तेजस्वी यादव को हार का सामना करना पड़ा है। हमारे छोटे भाई को आज कितना दर्द हो रहा होगा वह हम भली भांति जानते हैं। जगदानंद सिंह जैसे लोग आये ही हैं पार्टी को बर्बाद करने के लिए।”

यह भी पढ़ें: By Election Result: 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, बिहार में कांटे की टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here