Atiq Ahmad: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं।प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट से यूपी पुलिस को दोनों की 7 दिन की रिमांड मिल गई है।जानकारी के अनुसार कोर्ट से निकलते वक्त अतीक पर जूता चलाया गया है।आनन-फानन में पुलिस ने दोनों को तुरंत वैन में बैठाया।
जानकारी के अनुसार 7 दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद दोनों भाइयों से उमेश पाल हत्याकांड की साजिश से जुड़े सारे राज उगलवाए जाएंगे।सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के लिए अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस एक ही वैन में बैठाकर कोर्ट लेकर पहुंची थी।दोनों को एक ही कठघरे में खड़ा किया गया।

Atiq Ahmad: कठघरे में सूखा अतीक का गला
Atiq Ahmad: उमेश पाल हत्याकांड में सुनवाई के दौरान कठघरे के अंदर खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। सुनवाई के बीच में ही उसने पानी मांगा। कोर्ट में जया पाल का बयान भी रखा गया। पुलिस ने सबूत और बयान को आधार बनाते हुए दोनों की 14 दिनों की रिमांड मांगी है।दोनों ही तरफ जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने अतीक और अशरफ की 7 दिन की पुलिस रिमांड को मंजूरी दी।
Atiq Ahmad:वकीलों ने दी गालियां
Atiq Ahmad:अतीक अहमद के कोर्ट में पहुंचते ही वकीलों ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।वकीलों ने उसे गालियां दीं और उसके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट करने की खबरें भी सामने आ रहीं हैं।
संबंधित खबरें
- माफिया अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर; विदेशी हथियार जब्त, जानिए STF की इस कार्रवाई पर क्या बोलीं उमेश पाल की पत्नी जया?
- गुनाहों की गली से होते हुए सियासत का सफर…तांगे वाले का बेटा अतीक कैसे बना बाहुबली?