माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की लोकसभा सदस्यता रद्द, कोर्ट ने सुनाई थी 4 साल की सजा

0
65
Afzal Ansari : अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी
Afzal Ansari : अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी

Afzal Ansari:माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को बड़ा झटका लगा है। मुख्तार के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। आज यानी एक मई को लोकसभा सचिवालय ने अफजाल की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बता दें कि अफजाल को गैंगस्टर के एक मामले में गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने हाल ही चार साल की सजा सुनाई थी। अब उनकी सांसदी चली गई है। अफजाल छह बार विधायक और दो बार सांसद रहे हैं। फिलहाल वे गाजीपुर से सांसद थे और बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं।

Afzal Ansari
Afzal Ansari

Afzal Ansari:लोकसभा सचिवालय ने दी जानकारी

मालूम हो कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम कहता है कि दो साल या उससे अधिक की सजा पाने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘ऐसी सजा की तारीख से’ अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और जेल में समय बिताने के बाद छह साल के लिए अयोग्यता बरकरार रहेगी।
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा गया था,”उनकी सजा के परिणामस्वरूप … उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य अफजाल अंसारी, अनुच्छेद के प्रावधानों के संदर्भ में उनकी सजा की तारीख यानी 29 अप्रैल, 2023 से लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य हैं। लोक सभा सचिवालय की एक अधिसूचना के अनुसार, भारत के संविधान के 102(1)(ई) को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8 के साथ पढ़ा जाए।”

वहीं, दोनों भाइयों मुख्तार और अफजाल पर 29 नवंबर, 2005 को गाजीपुर के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की हत्या और 1997 में वाराणसी के व्यापारी नंद किशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या के मामले में यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।इसी मामले में अफजाल के भाई व अपराधी से नेता बने मुख्तार अंसारी को भी दोषी ठहराया गया था और 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। अब अफजाल की सांसदी रद्द कर दी गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस से सांसद रहे राहुल गांधी की भी लोकसभा सदस्यता हाल ही में रद्द कर दी गई थी। उन्हें सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे, जिनकी सदस्यता पिछले दिनों रद्द कर दी गई थी।

यह भी पढ़ेंः

राहुल-प्रियंका का PM Modi को जवाब, बोले- अगर हमारे परिवार को दी गई गालियों की लिस्ट बनाए तो हम किताब पे किताब…

कौन है लेडी डॉन मुंडी पासी? शाइस्ता की मदद से किया इनकार, बोली-अतीक मेरा दुश्मन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here