
पंजाब कांग्रेस में काफी कलह के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पहले ही कहा था कि, मेरा विश्वास न कर के कांग्रेस आलाकमान मेरा अपमान कर रही है। अगर ऐसा ही होता रहा तो मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा। कैप्टन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पंजाब के लिए नया सीएम तलाश रही है। सीएम की रेस में अंबिका सोनी (Ambika Soni) का नाम सबसे ऊपर चल रहा है लेकिन वह पहले ही कह चुकी हैं कि, मैं सीएम नहीं बनना चाहती हूं किसी सिख चेहरे को सीएम की गद्दी पर बैठना चाहिए।
Operation Blue Star के बाद पंजाब में कांग्रेस की जमीन पर सूखा पड़ गया था। उस जमीन पर सियासत की फसल उगाने वाले कैप्टन अरमरिंदर सिंह ही थे। उन्होंने ही पंजाब में कांग्रेस की जड़ों को मजबूत किया था। पर आज दुर्भाग्यवश उन्हें ही पार्टी ने गद्दी से हटा दिया। कैप्टन अमरिंदर की इतनी उपलब्धियों के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने उनसे इस्तीफा ले लिया है। पार्टी की चारों तरफ खूब किरकिरी हो रही है। विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है।
जहां-जहां पांव पड़े ‘संतन’ के तहां-तहां बंटाधार
आप विधायक राघव चड्ढा ने कांग्रेस को डूबता Titanic कहा है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री अनिल विज ने भी तंज कसा है। गौरव भाटिया, अशोक पंडित एक एककर सभी कांग्रेस पर हमला कर रहें हैं।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी को खरी खोटी सुनाई उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया है इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गयी थी जिस दिन नवजोत सिंह सिधु का कांग्रेस में प्रवेश हुआ था क्योंकि जहां-जहां पांव पड़े ‘संतन’ के तहां-तहां बंटाधार ।”
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी कांग्रेस पर वार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “कांग्रेस का असली चरित्र जिसने पाकिस्तान इमरान प्रेम में बाजवा को गले लगाया वो पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बना जिसने पाकिस्तान की खिलाफत करी उसे बेइज़्ज़त करा और उसे इस्तीफा देना पड़ा कहीं “मेरा यार जीवे इमरान जीवे” के दबाव में तो कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया”
Rahul Gandhi पर वार
समाजसेवी और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी कहा कि, #AmrinderSinghs का इस्तीफा साबित करता है कि #RahulGandhi केवल बुरे कॉमेडियन के साथ ही काम कर सकते हैं।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर लताड़ा है। उन्होंने लिखा, “जाहिर है, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे ने गांधी परिवार को हैरान कर दिया है। उन्होंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि वह केवल इतना अपमान सहेगा और नहीं। वे एक सीएम को खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कैप्टन ने नए सीएम को फर्श पर बहुमत साबित करने की मांग करके इसे और कठिन बना दिया है।”
राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से पंजाबी में वीडियो ट्वीट कर कहा कि, “पंजाब में सरकार गिर गई है। Governance पूरी तरह से शून्य हो गया है। इसमे सबसे बड़ा नुकसान Administration और Governance का है। पंजाब के मुद्दों को पीछे कर के कुर्सी की जंग को आगे रख कर कांग्रेस ने पंजाब को बहुत बड़ा धोखा दिया है। इन लोगों को पंजाब की खुशहाली की चिंता नहीं है इन्हें अपनी खुशियों की चिंता है। कांग्रेस आज डूबता Titanic जहाज बन गया है। पार्टी का कोई विजन नहीं है कोई कमिटमेंट नहीं है।”
उन्हेंने आगे कहा, आने वाले चुनाव में पंजाब की जनता अकाली दल से भी अधिक बुरा हाल कांग्रेस पार्टी का करने वाली है।
यह भी पढ़ें:
Capt Amarinder Singh के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के ये हैं 5 कारण