Wrestlers Protest: पहलवानों के मेडल गंगा में बहाने को लेकर चले हाई वोल्टेज दंगल के बाद अब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी।उन्होंने कहा, पहले दिन जब मेरे ऊपर आरोप लगाया गया तो मैंने कहा, कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ
अगर एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे। इस मामले को 4 महीने हो गए हैं। सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं।
Wrestlers Protest: Medal बहाने की घोषणा इमोशनल ड्रामा
Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस को दो, कोर्ट को दो और कोर्ट मुझे फांसी देगा तो मैं फांसी चढ़ जाऊंगा। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल बहाने की घोषणा को इमोशनल ड्रामा बताया।
Wrestlers Protest: क्यों नहीं हो सकी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी?
Wrestlers Protest:दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार बृजभूषण के खिलाफ लगे आरोपों में जो पोक्सो की धारा लगी है। उसमें भी 7 साल से कम की सजा है, इसलिए उस धारा में भी तुरंत गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। दूसरा अभी तक की जांच के अनुसार दिल्ली पुलिस को ऐसे कोई इनपुट नहीं मिले हैं जिससे की यह पता चल सके कि सांसद ने पीड़िताओं को धमकाने या उनसे किसी भी माध्यम संपर्क करने की कोई कोशिश की हो। यही दो वजहें हैं जिससे अभी तक की जांच के अनुसार सांसद को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
Wrestlers Protest:
पहलवानों के मेडल गंगा में बहाने को लेकर चले हाई वोल्टेज दंगल के बाद अब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि गंगा में मेडल
बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी।उन्होंने कहा, पहले दिन जब मेरे ऊपर आरोप लगाया गया तो मैंने कहा, कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ?
अगर एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे। इस मामले को 4 महीने हो गए हैं। सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं।
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस को दो, कोर्ट को दो और कोर्ट मुझे फांसी देगा तो मैं फांसी चढ़ जाऊंगा। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल बहाने की घोषणा को इमोशनल ड्रामा बताया।
Wrestlers Protest:
संबंधित खबरें
- पहलवानों के समर्थन में आया यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, WFI को दिया 45 दिनों का अल्टीमेटम
- गंगा में पहलवानों ने नहीं बहाया मेडल, हरिद्वार में नरेश टिकैत के मनाने पर मान गए साक्षी, विनेश और बजरंग पुनिया