World Test Championship: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले से ही इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई हुई है। यानी फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत होगा। ये जानना दिलचस्प है कि भारत फाइनल में पहुंचा कैसे? दरअसल न्यूजीलैंड में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने श्रीलंका को हरा दिया। जिसके बाद भारत की राह फाइनल के लिए आसान हो गई।

टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से टारगेट को पा लिया। बता दें कि श्रीलंका को फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मुकाबले जीतने थे लेकिन श्रीलंकाई टीम ऐसा न कर सकी और पहला ही मुकाबला हार गई।
न्यूजीलैंड की टीम ने सोमवार को श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। मुकाबला दिलचस्प तब हो चला था जब श्रीलंकाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के विकेट की झड़ी लगा दी लेकिन आखिर तक केन विलियमसन डटे रहे और टीम को मैच जिता दिया।
अब दो मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है। गौरतलब है कि इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें दिन का खेल जारी है। अगर टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट जीत जाती है तो वह खुद के बूते फाइनल में पहुंचेगी लेकिन अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ भी हो जाता है या टीम इंडिया हार भी जाती है तो भी वह फाइनल में खेलेगी ही।
यह भी पढ़ेंः