Women T20 Challenge 2022 का फाइनल सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। सुपरनोवाज के हरमनप्रीत कौर और वेलोसिटी के दीप्ति शर्मा के बीच खिताबी भिड़ंत होगा।
Women T20 Challenge 2022 का यह आखिरी सीजन
दीप्ति शर्मा की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने उतरेंगी। वहीं टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम सुपरनोवाज तीसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से फाइनल में उतरेगी। यह आखिरी मौका है जब यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। अगले साल से बीसीसीआई महिला आईपीएल कराने का ऐलान किया है जिसमें तीन नहीं बल्कि छह टीमें भाग लेंगी।
सुपरनोवाज की टीम ने अपने पहले मैच में ट्रेलब्लेजर्स को हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में वेलोसिटी को हार का सामना करना पड़ा। वेलोसिटी को इस जीत के अलावा ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अपने बेहतर नेट रनरेट के कारण टीम आसानी से फाइनल में पहुंच गई।
हेड टू हेड आंकड़े
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक के चार सीजन में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं। चार में से तीन बार सुपरनोवाज को जीत मिली है। वेलोसिटी को एकमात्र जीत इसी सीजन में मिली है। साल 2019 में वेलोसिटी को तीसरी टीम के तौर पर टूर्नामेंट में जोड़ा गया था और वह तब फाइनल में पहुंची थी। उस खिताबी मुकाबले में राधा यादव ने सुपरनोवाज के लिए विजयी रन बनाया था, जो इस साल वेलोसिटी की टीम में है।
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी।
वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।
संबंधित खबरें: