Vijay Hazare Trophy: BCCI का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में आज 38 टीमों के बीच 19 मुकाबला खेला गया। विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने तीन मैचों में तीन शतक लगाए लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। शिखर धवन का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं वेंकटेश अय्यर मौके का फायदा उठा रहे है। वेंकटेश अय्यर ने मध्य प्रदेश के लिए 71 रन बनाए।
ग्रुप A
आंध्र प्रदेश vs जम्मू एंड कश्मीर
आंध्र प्रदेश को 2 विकेट से जीत मिली। पहले खेलते हुए जम्मू कश्मीर की टीम 208 रन बनाकर आउट हो गई। आंध्र प्रदेश ने 8 विकेट पर 209 रन बनाए।
गुजरात vs हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की टीम ने 9 विकेट पर 310 रन बनाए। ऋषि धवन ने अर्धशतक जड़ा। गुजरात की पूरी टीम 213 रन बनाकर आउट हो गई।
विदर्भ vs ओडिसा
ओडिसा की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए विदर्भ की टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए ओडिसा ने 4 विकेट पर 152 रन बनाए।
Ruturaj Gaikwad ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा लगातार तीसरा शतक, आईपीएल में जीता था ऑरेंज कैप
ग्रुप B
बड़ौदा vs पांडिचेरी
बड़ौदा ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पांडिचेरी की टीम 82 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में बडौदा की टीम ने 5 विकेट पर 85 रन बनाकर जीत हासिल किया।
तमिलनाडु vs बंगाल
तमिलनाडु की टीम ने 136 रन से जीत दर्ज की। तमिलनाडु ने 8 विकेट पर 295 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 87 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बंगाल की टीम 149 रन ही बना सकी।
कर्नाटक vs मुंबई
इस मैच में कर्नाटक ने मुंबई को 7 विकेट से हराया है। मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 208 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 61 रन बनाए। कर्नाटक ने जवाब में 3 विकेट पर 211 रन बनाए।
Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni का पंकज त्रिपाठी के साथ वायरल हुआ Photo
ग्रुप C
हैदराबाद vs सौराष्ट्र
सौराष्ट्र की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। हैदराबाद की टीम 221 रन बनाकर आउट हो गई। सौराष्ट्र ने 3 विकेट पर 225 रन बनाए।
झारखण्ड vs हरियाणा
हरियाणा ने 3 विकेट पर 281 रन बनाए। झारखण्ड की टीम 253 रन बनाकर आउट हो गई।
उत्तर प्रदेश vs दिल्ली
इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 243 रन बनाए। शिखर धवन ने 14 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 1 विकेट पर 244 रन बनाए।
Australia के विकेटकीपर Alex Carey ने रचा इतिहास, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी तोड़ा
ग्रुप D
केरल vs महाराष्ट्र
केरल की टीम ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 8 विकेट पर 291 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार तीसरा शतक जमाया और 124 रन बनाकर आउट हुए। केरल ने 6 विकेट पर 294 रन बनाए।
मध्य प्रदेश vs उत्तराखंड
मध्य प्रदेश ने 77 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मध्य प्रदेश ने 7 विकेट पर 330 रन बनाए, वेंकटेश अय्यर ने 71 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड ने 9 विकेट पर 253 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ vs चंडीगढ़
छत्तीसगढ़ ने 44 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने 4 विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ ने 258 रन बनाए।
ग्रुप E
रेलवे vs राजस्थान
राजस्थान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए रेलवे ने 9 विकेट पर 233 रन बनाए। राजस्थान ने 4 विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीत लिया। महिपाल लोमरोड़ ने नाबाद 85 रन बनाए।
गोवा vs सेना
सेना ने एक विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गोवा ने 154 रन बनाए। जवाब में सेना ने 9 विकेट पर 155 रन बनाए।
पंजाब vs असम
असम की टीम 125 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में पंजाब की टीम ने बिना किसी नुकसान के 130 रन बनाए।
Ashes 2021: पांचवें टेस्ट की मेजबानी करेगा Hobart, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी
प्लेट ग्रुप
त्रिपुरा vs सिक्किम
इस मुकाबले में त्रिपुरा की टीम 8 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। सिक्किम ने 8 विकेट पर 231 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा ने 2 विकेट पर 232 रन बनाकर जीत दर्ज की।
बिहार vs नागालैंड
बिहार ने 8 विकेट पर 280 रन बनाए। मंगल महरुर ने 94 रन बनाए। नागालैंड की टीम 142 रन बनाकर आउट हो गए। बिहार की टीम यह पहली जीत है। इससे पहले बिहार को पहले और दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
मेघालय vs मणिपुर
इस मुकाबले में मेघालय ने 111 रन से जीत दर्ज की। मेघालय ने 7 विकेट पर 258 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मणिपुर 147 रन बनाकर आउट हो गई।
अरुणाचल प्रदेश vs मिजोरम
अरुणाचल की टीम ने 7 विकेट 218 रन बनाए। जवाब में मिजोरम की टीम ने 5 विकेट पर 221 रन बनाकर मैच जीत लिया।