Tokyo Paralympics: भारतीय पैरालंपिक टीम (Indian Paralympics Team) ने आज सुबह ही बेहद शानदार प्रदर्शन किया। आज का दिन टोक्यों (Tokyo) में भारत के लिए और अहम हो गया है। इसी के साथ ही खिलाड़ियो नें पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार की सुबह को भारतीय टीम ने दो और पदक भारत की झोली में दे दिए हैं। निशानेबाजी में मनीष नारवाल (Manish Narwal) ने गोल्ड अपने देश को दिया तो वहीं इसी इवेंट में सिंहराज आधना (Singhraj Adhana) ने सिल्वर मेडल जीत कर देश को दिया है। इसी के साथ भारत के पदकों की संख्या अब 15 पहुंच गई है।
भारत के लिए शनिवार का दिन शानदार साबित हो रहा है। पहले बैटमिंटन में दो भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह पक्की की और इसके ठीक बाद निशानेबाजी में दो पदक मिले। भारत के 19 साल के निशानाबाज मनीष ने 50मीटर मिक्सड पिस्टल एसएच 1 इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। वहीं सिंहराज दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल पक्का किया। टोक्यो पैरालंपिक का 11वां दिन जो कि भारतीय दृष्टिकोण से काफी अहम है। आज भारत के कई एथलीट शूटिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद होगी। बीते 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते।
यह भी पढ़ें:
Tokyo Paralympics 2020: Avani Lekhara ने रचा इतिहास, 50 मीटर राइफल शूटिंग में जीता Bronze medal
Tokyo Paralympics: अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, कथुनिया ने भी किया कमाल