भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में इस साल एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तानी करते नजर आएंगे। धोनी की टीम में इस बार इंग्लैंड के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स भी खेलते नजर आएंगे। सैम बिलिंग्स धोनी के साथ खेलने के बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि आईपीएल में धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ खेलकर उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा
चेन्नई सुपर किंग्स की अधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में सैम बिलिंग्स ने कहा कि चेन्नई जैसी आईपीएल टीम के साथ खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। टीम में काफी सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा खासकर धोनी के साथ खेलने को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा से ही उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, क्योंकि वो भी विकेटकीपर हैं और मैं भी विकेटकीपर हूं। धोनी से सीखने को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं।
वहीं चेन्नई जैसी बड़ी टीम से खेलने के दबाव पर उन्होंने कहा कि दबाव हमेशा होता है चाहे जब भी आप क्रीज पर जाते हैं, फिर चाहे वो कोई भी टीम क्यों ना हो। लेकिन इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना काफी खास होगा जिसमें काफी बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने भी सैम बिलिंग्स के टीम में होने से खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बिलिंग्स टीम में काफी फर्क पैदा कर सकते हैं। वो किसी भी पोजिशन पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का पहला मैच 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। टीम ने 3 प्रमुख खिलाड़ियों कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को रिटेन किया था। सैम बिलिंग्स पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार चेन्नई की टीम ने उन्हे खरीदा है।