South Africa में क्वारंटाइन के बाद Team India ने की हल्की-फुल्की ट्रेंनिग, विराट और कोच राहुल द्रविड़ के बीच हुआ मुकाबला

0
351
rahul dravid
rahul dravid

South Africa पहुंचने के बाद Team India अपनी तैयारियों में लग गई है। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद तीन मैचों को एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएंगी। पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अपनी ट्रेंनिग शुरू कर दी है। दक्षिण अफ्रीका में एक दिन की क्वांरटाइन पूरा करने के बाद भारतीय टीम को पहली ट्रेंनिंग में सेशन में भाग लेना है। उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खुद को चार्ज करने के लिए जोहान्सबर्ग में कुछ नॉर्मल ट्रेंनिग की।

South Africa में भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास

16 को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए थे। 10 घंटे फ्लाइट मे समय बिताने के बाद टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और एक दिन क्वारंटाइन में समय बिताने के बाद उन्होंने अपनी ट्रेंनिग शुरू की। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वहां के मौहाल के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए कुल नॉर्मल एक्टीविटी भी की। इस दौरान खिलाड़ियों ने फुटबॉल और वॉलीबॉल में भी अपने हाथ खोले। उनके साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। खेल के दौरान द्रविड़ और टेस्ट कप्तान विराट कोहली कई बार एक दूसरे से हैंड शेक करते भी करते नजर आए। इस बीच, द्रविड़ और कोहली की टीम के बीच एक मुकाबला भी हुआ।

India Playing 11: South Africa के खिलाफ One Day Series के लिए ऐसी हो सकती है Team India, जानें Playing 11 में कितना है दमखम

भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई के मार्गदर्शन में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग में भाग लिया। इस दौरान देसाई ने कहा, ‘मुंबई में हम तीन तक क्वारंटाइन में थे और उसके बाद करीब 10 घंटे तक फ्लाइट में थे। यहां पहुंचने के बाद भी हम क्वारंटइन में थे और इसलिए आज शाम को हमने पहली बार ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया। अभी खिलाड़ियों ने रनिंग के अलावा स्किल्स पर अधिक जोर दिया। ट्रेनिंग अगले कुछ दिनों में शुरू होगी। इससे उन्हें खेल पर फोकस करने में मदद मिलेगी। इससे खिलाड़ियों को यहां के माहौल में ढलने का मौका मिलेगा।’

England के कप्तान Joe Root ने इस मामले में गावस्कर और सचिन को पीछे छोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here