T20 World Cup: आखिरी टी20 में बतौर कप्तान विराट ने जीता टॉस, Namibia करेगी पहले बल्लेबाजी

0
238

T20 World Cup 2021 में India का सेमीफाइनल में जाने का सफर खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने चार मुकाबलों में दो हार और दो जीत हासिल की है। आज लीग रांउड का आखिरी मुकाबला India और Namibia के बीच खेला जा रहा है। विराट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया।

इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपना सफर जीत के साथ खत्म करना चाहेंगी। वहीं नामीबिया ने चार मुकाबलों में एक में जीत हासिल की है। आज नामीबिया भारतीय टीम को हराकर कुछ बड़ा उलटफेर जरूर करना चाहेंगी। नामीबिया ने इस विश्व कप में अच्छा प्रर्दशन किया है।

RCB नए कप्तान की तलाश में, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हो सकते हैं पहली पंसद

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर ।

नमीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान

बतौर कप्तान विराट टी20 में आज खेलेंगे आखिरी मुकाबला

टूर्नामेंट के शुरू होने से लगभग एक महीने पहले ही विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद T-20I फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा था- मैं बेहद सौभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का भी मौका मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का साथ देने वाले हर एक इंसान को मैं शुक्रिया कहता हूं। टीम के लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हमारी जीत की प्रार्थना करने वाले हर भारतीय के बिना मैं ये नहीं कर सकता था।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 के लिए BCCI ने दी Retention और सैलरी की पूरी जानकारी

Gautam Gambhir ने कहा- Rahul Dravid और Rohit Sharma की जोड़ी जल्द ही जीत सकती है ICC टूर्नामेंट

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से हो गयी विदाई, जानें कहां हो गयी चूक; क्या बायो-बबल भी रहा एक फैक्टर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here