इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच से पहले बढ़ी इंडिया की मुसीबतें, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल

35 साल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच होने वाला है। इससे पहले 1987 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीम 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच खेली थी, जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली थी।

0
202
T20 World Cup: इंग्लैंड सेमीफाइनल से पहले बढ़ी इंडिया की मुसीबतें, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल
T20 World Cup: इंग्लैंड सेमीफाइनल से पहले बढ़ी इंडिया की मुसीबतें, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहुंच चुकी है। जहां टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ 10 नवंबर को होगा। एडिलेड में होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी हुई है। मंगलवार को टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी, तभी एक बुरी खबर सामने आयी है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा जब अभ्यास कर रहे थे, उस वक्त उनके हाथ में चोट लग गई। ऐसे में टीम के लिए ये चिंता का सबब बन गया। वहीं, फैन्स इस खबर के सामने आने के बाद चिंता में आ गए। हालांकि, अब उनकी चोट को लेकर नया अपडेट आया है।

T20 World Cup: इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच से पहले बढ़ी इंडिया की मुसीबतें, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल

T20 World Cup: रोहित की बांह में लगी बॉल

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में जब टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी, तब रोहित शर्मा बल्लेबाज प्रैक्टिस करने आए। यहां थ्रो डाउन बॉल खेलते हुए रोहित शर्मा की बांह में बॉल लग गई। जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगे। उस वक्त सभी के लिए सेमीफाइनल से पहले रोहित का चोटिल होना बड़ी परेशानी बना। हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्हें बर्फ लगाई गई और कुछ देर के ब्रेक के बाद वह फिर से बल्लेबाजी करने लगे।

रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस खबर के सामने आते ही फैन्स ने चिंता व्यक्त की। मगर जब रोहित शर्मा दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो फैन्स ने राहत की सांस ली। फैन्स को उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे।

T20 World Cup: इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच से पहले बढ़ी इंडिया की मुसीबतें, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल

T20 World Cup: वर्ल्ड कप में नहीं चला रोहित का जादू

गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। इस टूर्नामेंट की 5 पारियों को देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड्स के खिलाफ 53, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15, बांग्लादेश के खिलाफ 2 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 रनों की पारियां खेली हैं। ऐसे में अब उम्मीद है कि रोहित शर्मा सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कुछ कमाल करेंगे। टीम इंडिया पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा ले रही है।

T20 World Cup: इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच से पहले बढ़ी इंडिया की मुसीबतें, प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल

T20 World Cup: 35 साल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला

दरअसल, 35 साल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच होने वाला है। इससे पहले 1987 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीम 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच खेली थी, जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 35 रन से हरा दिया था।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here