T20 World Cup: Namibia ने Scotland को 4 विकेट से हराया, Ruben Trumpelmann ने पहले ओवर में तीन विकेट लिए

0
475
Namibia
Namibia

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में Namibia ने Scotland को 4 विकेट से हराया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। नामीबिया के Ruben Trumpelmann ने मैच के पहले ही ओवर में तीन विकेट लिए थे।

नामिबिया की शानदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर नामीबिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले ओवर में स्कॉटलैंड को तीन झटके लगे। रूबेन ट्रंपलमान ने जॉर्ज मुन्से (0), कैलम मैकलियोड (0) और रिची बेरिंग्टन (0) को आउट किया। 18 के स्कोर पर क्रेग वॉलेस 4 पर आउट हो गए। उसके बाद माइकल लीस्क और मैथ्यू क्रॉस ने थोड़ी देर साझेदारी की। मैथ्यू क्रॉस ने 19 रन बनाए। 57 के स्कोर पर मैथ्यू क्रॉस भी आउट हो गए। लीस्क ने शानदार पारी खेलते हुए 44 रन बनाए । उसके बाद ग्रीव्स ने 25 रन बनाकर किसी तरह से टीम का स्कोर 109 तक पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रंपलमान के अलावा यान फ्राईलिंक ने दो और डेविड विसे एवं बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने एक-एक विकेट लिया।

Shoaib Akhtar को PTV एंकर ने Live Show के दौरान शो छोड़कर जाने को कहा, और फिर…

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत धीमी हुई और छठे ओवर में 28 के स्कोर पर माइकल वैन लिंगेन (24 गेंद 18) आउट हुए। 10वें ओवर में 50 के स्कोर पर जेन ग्रीन (13 गेंद 9) भी आउट हो गए। 12वें ओवर में 61 के स्कोर पर गेरहार्ड इरास्मस (4) और 13वें ओवर में 67 के स्कोर पर क्रेग विलियम्स (29 गेंद 23) आउट हुए।

यहाँ से जेजे स्मिट (23 गेंद 32*) ने डेविड विसे (14 गेंद 16) के साथ टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 18वें ओवर में 102 के स्कोर पर विसे और 19वें ओवर में 109 के स्कोर पर यान फ्राईलिंक (2) आउट हुए, लेकिन स्मिट ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। स्कॉटलैंड की तरफ से माइकल लीस्क ने दो और सफयान शरीफ, ब्रैड व्हील, क्रिस ग्रीव्स और मार्क वॉट ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

Team India के हेड कोच पद के लिए Rahul Dravid ने किया अप्लाई, फील्डिंग कोच के लिए भी सामने आए नाम

T20 World Cup: Pakistan के खिलाफ New Zealand के Devon Conway ने हवा में उड़कर पकड़ा शानदार कैच, देखें VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here