T20 World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया में होना वाला है। उसके बाद 2024 का T20 World Cup की मेजबानी अमेरिका कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2028 से ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। ICC क्रिकेट को विश्व भर में पॉपुलर करना चाहता है। ICC अपने टूर्नामेंट के अगले साइकल (2024-31) पर फैसला बहुत जल्द लेने वाला है।
T20 World Cup 2021 में 16 टीमों ने लिया था हिस्सा
इस विश्व कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। पूरे टूर्नामेंट में 45 मैच खेले गए। यह विश्व कप 2016 के बाद 2021 में खेला गया। उसके बाद टी20 विश्व कप 2022 में भी पूरे टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे।
वहीं 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले सकती हैं। ICC 2024 और 2031 के बीच कई ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। इसकी शुरुआत 2024 टी-20 वर्ल्ड कप से होगी।
2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा टी-20 वर्ल्ड कप
2022 में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। सुपर 12 के लिए 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है। आठ टीमों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। वहीं, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का पत्ता कट गया है। दोनों टीमों ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। दोनों टीमों को अब क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे।
यह भी पढ़ें: New Zealand को T20 World Cup 2021 के फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, Devon Conway हुए टीम से बाहर