T20 World Cup 2021: विराट कोहली टी20 टीम कैप्टन के रूप में अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेंगे। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप से विदाई हो गई है। हालांकि वर्ल्ड कप से ऐसी विदाई होगी किसी को अंदाजा नहीं था। क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि जिस दिन टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मैच हार गया हमने तो उसी दिन मान लिया था कि वर्ल्ड कप हार गए हैं। अब अंतिम मैच नामीबिया से खेला जाना है। यह मैच टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के लिए भी टी20 टीम के कैप्टन के रूप में आखिरी मैच होगा। लेकिन मैच से पहले ट्विटर पर इस मैच को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। कई फनी ट्वीट्स शेयर किए जा रहे हैं।
#IndVsNam मैच से पहले Memes की आई बाढ़
यह मैच खेलने का है या नहीं…
टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-2 का दृश्य…
क्रिकेट प्रेमियों की फीलिंग…
टीम इंडिया और नामीबिया की भिड़ंत शाम 7:30 बजे होगी…
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हुई…
फिर से 200+ बनाने जा रहे हैं…
बड़े दुख की बात है…
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर ।
नामीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान, पिक्की या फ्रांस ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट