T20 World Cup से पहले New Zealand को एक बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों से बाहर हो सकते है। कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड के मुताबिक इंजरी की वजह से विलियमसन को कुछ मैचों से आराम दिया जा सकता है।
केन विलियमसन ने आईपीएल में भी आखिरी लीग मैच में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद वो अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिए। गैरी स्टीड ने कहा कि टीम मैनेजमेंट काफी अच्छी तरह से विलियमसन की इंजरी को मैनेज करेगा। उनका वर्कलोड कम करने के लिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों से रेस्ट भी दिया जा सकता है।
T20 World Cup को लेकर Kane Williamson का बड़ा बयान, किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता
केन विलियमसन को लेकर काफी एहतियात बरता जा रहा है – गैरी स्टीड
उन्होंने इस बारे में कहा कि केन विलियमसन को एहतियात के तौर पर अभ्यास मुकाबले में शामिल नहीं किया गया। गैरी स्टीड ने कहा कि अगर हम उन्हें पर्याप्त आराम दें तो वो खेलने के लिए तैयार रह सकते है। इसी वजह से वो कुछ मैचों से बाहर भी हो सकते है।
केन विलियमसन का टीम में होना न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी अहम है। वो टॉप ऑर्डर में टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं। विलियमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video
T20 World Cup : क्या Team India के लिए Virat Kohli होंगे छठे बॉलिग ऑप्शन? रोहित शर्मा ने दिया संकेत