BCCI ने टी20 के बाद अब वनडे की कप्तानी भी Rohit Sharma को सौप दी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी दी गई। इसका आधिकारिक एलान भी कर दिया गया। उसके अलावा रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बना दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को ये फैसला लिया। रोहित और विराट के बीच जारी कप्तानी विवाद के बीच बीसीसीआई ने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नए कप्तान के रूप में रोहित का खुलकर सपोर्ट किया है।
गांगुली ने विराट से अच्छा कप्तान रोहित को बताया
गांगुली ने न्यूज 18 से बात करते हुए रोहित की तरीफ करते हुए शानदार कप्तान बताया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा बेहतरीन कप्तान है तभी तो सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है। वो टीम को और ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने मुंबई के लिए पांच खिताब जीते है। कुछ साल पहले एशिया कप के दौरान टीम की कप्तानी की थी और टीम को जीत भी दिलाई थी, जबकि उस टीम में विराट कोहली नहीं थे। रोहित ने विराट के बिना टीम को जीत दिलाई थी, जिससे रोहित के काबिलयत का पता चलता है। रोहित ने बड़े टूर्नामेंट्स में सफलता का स्वाद चखा है। उनके पास बेहतरीन टीम है और उम्मीद है कि भारतीय टीम काफी सफलता हासिल करेगी।’
रोहित को टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद बीसीसीआई की लगातार आलोचना हो रही है क्योंकि कोहली ने यह कहते हुए टी20 कप्तानी से इस्तीफा दिया था कि वह टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहना चाहते हैं। लेकिन भारतीय बोर्ड ने उनसे वनडे की भी कप्तानी छीन ली। रोहित अगले महीने जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भारतीय टीम के लिए वनडे की कप्तानी संभाल सकते हैं।
Ruturaj Gaikwad ने विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा लगातार तीसरा शतक, आईपीएल में जीता था ऑरेंज कैप
Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni का पंकज त्रिपाठी के साथ वायरल हुआ Photo