Shikhar Dhawan and Ayesha Mukherjee के बीच तलाक होने की खबरें Social Media पर Viral हो रही हैं। हालांकि, इस मामले में Dhawan का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अक्टूबर 2012 में आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से शादी की थी। बता दें कि आयशा मुखर्जी की पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं। शिखर और आयशा का एक 7 साल का बेटा है, जिसका नाम जोरावर है।
Instagram Account पर शेयर किया पोस्ट
इंस्टाग्राम पर आयशा ने apwithaesha (Ayesha Mukherjee) के अकाउंट से एक पोस्ट Share किया गया है। इसमें दूसरी बार तलाक (divorced) होने की बात कही गई है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई, वैसे ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की ओर से भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट Post शेयर की गई, लेकिन उसमें तलाक (divorced) को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। पोस्ट में धवन (IPL) की जर्सी में अपने फैंस को मोटिवेट करते दिखे। लेकिन उनके Comment Box में लोग तलाक से जुड़े सवाल ही कर रहे हैं।
apwithaesha अकाउंट से लिखी पोस्ट में कहा गया है, ‘जब तक मेरा दूसरी बार तलाक नहीं हुआ था, मैं सोचती थी कि तलाक (divorced) बहुत गंदा शब्द है। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। और अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया है। तलाक काफी गंदा शब्द था।’
पोस्ट (Post) में आगे लिखा गया है,कि ‘तो अब कल्पना कीजिए, मुझे दूसरी बार इससे गुजरना होगा। यह भयानक था। एक बार तलाक लेने के बाद दूसरी बार लगा कि मेरा काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था, इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी बुरा समय था। पहली बार मैं जिन भावनाओं से गुजरी थीं वह फिर से लौट आईं।
पोस्ट में कहा गया है, कि ‘इसलिए, एक बार जब मुझे इसका अहसास हुआ तो मैंने तलाक (divorced) के शब्द और अनुभव को फिर से उस तरह कहा कि जिस तरह से मैं इसे देखना और अनुभव करना चाहती थी। रिश्तों के बदलने और टूटने के कई कारण होते हैं। लोगों को जज नहीं करना सबसे अच्छा है।

बता दें कि इससे पहले धवन (Dhawan) और आयशा (Ayesha) के रिश्ते में तनातनी की खबरें आई थीं। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया (Social Media) पर अनफॉलो कर दिया था। Instagram के apwithaesha अकाउंट पर धवन की कोई भी तस्वीर नहीं है। हालांकि, धवन के अकाउंट पर आयशा की तस्वीरें हैं। कुछ तस्वीरों में धवन ने आयशा को टैग (Tag) भी कर रखा है। लेकिन उस अकाउंट पर क्लिक करने पर वह पेज नहीं खुल रहा है। उस पर यह लिखा आ रहा है, कि ‘क्षमा करें, यह पेज उपलब्ध नहीं है। आपके द्वारा क्लिक किया गया यह लिंक हटा दिया गया है।’
आयशा रह चुकी हैं Boxer
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पली-बढ़ी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) का जन्म भारत में हुआ था। उनकी मां बंगाली और पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं। खेलों में गहरी रुचि रखने वाली आयशा खुद बॉक्सर रह चुकी हैं। शिखर धवन के घरवाले आयशा के साथ रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। हालांकि, दोनों ने सभी को मना लिया था। धवन और आयशा की 2012 में सिख परंपरा से शादी हुई थी। बारात में विराट कोहली समेत कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे। यह भी पढ़ें : जोरावर का वीडियो देख भावुक हुए गब्बर, कहा जिसने प्यार नहीं किया उसने खाक किया IPL के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने लगाई है सबसे अधिक बाउंड्री, दूसरे स्थान पर हैं शिखर धवन