भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रह चुके मुल्तान का सुल्तान वीरेंद्र सहवाग का आज जन्मदिन है। आज वे 39 साल के हो गए। जन्मदिन के अवसर पर चारों तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही है। इन बधाईयों के क्रम में एक बधाईं ऐसी आई जिसे देख सब हैरान रह गए। यह बधाई किसी और ने नहीं दी बल्कि मैदान में उनके ही जोड़ीदार, क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दी। सचिन तेंदुलकर अपने दिनों को याद कर उन्हें ट्वीट कर बधाई दिया। अब आप सोच रहे होंगे की इसमें कौन सी हैरान कर देने वाली बात है, तो बता दूं कि सचिन तेंदुलकर ने सहवाग को उल्टा ट्वीट कर उनके जन्मदिन की बधाईयां दी है।

उन्होंने अपनी और सहवाग की तस्वीर को ट्वीट करते हुए उल्टे शब्दों में लिखा कि, “हैप्पी बर्थडे, वीरू नए साल की शुरुआत अच्छी हो, आपने हमेशा उसका उल्टा किया है जो भी मैंने आपसे फील्ड पर कहा, तो इसलिए यह एक मेरी तरफ से”

वहीं जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने तेंदुलकर को गॉड से संबोधित किया है।  उनके ट्वीट का जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर कहा कि, ‘धन्यवाद गॉड जी। ऊपर वाला सब देख रहा है, ये तो सुना था, पर आज समझ आया, वो नीचे वालों के लिए लिखता कैसे है।’

इस ट्वीट से उन दिनों में दोनों के बीच के तालमेल का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे जब दोनों मैदान में उतरते थे, उस दौरान आपसी तालमेल था ही, साथ ही वे दोनों सलामी बल्लेबाज (सचिन-वीरू) गेंदबाजों के साथ भी तालमेल बैठाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। इनकी तुलना फिल्म शोले के जय-वीरू से भी की जाती है।

बता दें सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग ने साल 2001 में पहली बार वनडे में जोड़ी बनाई और दोनों ने 114 पारियों में एक साथ खेलते हुए 39.16 के औसत से 4,387 रन बनाए, जिसमें 13 शतकीय और 18 अर्द्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।

उधर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने वीरेंद्र सहवाग को ठेठ हरियाणवी अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। अपने रोचक ट्वीट में विजेंदर ने हरियाणवी में ट्वीट किया, ‘तने खेलना छोड़ दिया हमने देखना छोड़ दिया, न वो भी जमाना था जिब भाई की बैंटिंग ट्रैक्टर की बैटरी धरके देखा करते थे। हैप्पी बर्थडे वीरेंद्र सहवाग।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here