Shane Warne की मौत का Autopsy रिपोर्ट से हुआ खुलासा, थाईलैंड पुलिस ने दी जानकारी

0
277

Australia के दिग्गज लेग स्पिनर Shane Warne की मौत कैसे हुई, इस बात का खुलासा हो गया है। थाईलैंड पुलिस के अनुसार Autopsy के माध्यम से बताया गया कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। शेन वॉर्न की मौत 4 मार्च को थाईलैंड के एक निजी विला में हुई थी। उनके दोस्तों ने उनकी जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

Shane Warne का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ

शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था और अब Autopsy रिपोर्ट (पोस्टमार्टम के बाद की रिपोर्ट) में भी इस बात का खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थाईलैंड के कोह समुई के समुजाना विला में शेन वॉर्न छुट्टियां बिताने आए थे। उनके दोस्त भी उनके साथ थे। वहीं जब डिनर के लिए वॉर्न को बुलाया गया तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

Shane Warne

ऐसे में दोस्तों ने उनको सीपीआर देने की कोशिश की। 20 मिनट तक दोस्तों ने उनकी जान बचाने की कोशिश की और एंबुलेंस को फोन किया। हालांकि वें रेस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। डॉक्टरों ने भी शेन वॉर्न की जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 145 मुकाबले खेले। इनमें उनके नाम 708 विकेट है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में वॉर्न ने 293 विकेट है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न नहीं खेले लेकिन आईपीएल में सबसे पहले ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान वही थे। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में सबसे पहले खिताबी जीत हासिल की थी और इस दौरान कप्तान शेन वॉर्न ही थे।

shane warne 2 e1646576402204

शेन वॉर्न नि:संदेह क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाने वाले इस लेग स्पिनर ने 708 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया था। अपनी रंगीन मिजाजी के लिए पहचाने जाने वाला यह पूर्व खिलाड़ी बतौर कमेंटेटर टीवी में नजर आते रहे थे। उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

संबंधित खबरें:

Australia के महान लेग स्पिनर Shane Warne का 52 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

स्पिन के जादूगर थे Shane Warne, शायद अब फिर से नहीं देखने को मिलेगी बॉल ऑफ द सेंचूरी, आईए डालते हैं एक नजर शेन वार्न के उपलब्धियों पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here