Australia के दिग्गज लेग स्पिनर Shane Warne की मौत कैसे हुई, इस बात का खुलासा हो गया है। थाईलैंड पुलिस के अनुसार Autopsy के माध्यम से बताया गया कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। शेन वॉर्न की मौत 4 मार्च को थाईलैंड के एक निजी विला में हुई थी। उनके दोस्तों ने उनकी जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
Shane Warne का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ
शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था और अब Autopsy रिपोर्ट (पोस्टमार्टम के बाद की रिपोर्ट) में भी इस बात का खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थाईलैंड के कोह समुई के समुजाना विला में शेन वॉर्न छुट्टियां बिताने आए थे। उनके दोस्त भी उनके साथ थे। वहीं जब डिनर के लिए वॉर्न को बुलाया गया तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

ऐसे में दोस्तों ने उनको सीपीआर देने की कोशिश की। 20 मिनट तक दोस्तों ने उनकी जान बचाने की कोशिश की और एंबुलेंस को फोन किया। हालांकि वें रेस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। डॉक्टरों ने भी शेन वॉर्न की जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 145 मुकाबले खेले। इनमें उनके नाम 708 विकेट है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में वॉर्न ने 293 विकेट है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न नहीं खेले लेकिन आईपीएल में सबसे पहले ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान वही थे। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में सबसे पहले खिताबी जीत हासिल की थी और इस दौरान कप्तान शेन वॉर्न ही थे।

शेन वॉर्न नि:संदेह क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाने वाले इस लेग स्पिनर ने 708 विकेट के साथ अपने करियर का अंत किया था। अपनी रंगीन मिजाजी के लिए पहचाने जाने वाला यह पूर्व खिलाड़ी बतौर कमेंटेटर टीवी में नजर आते रहे थे। उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।
संबंधित खबरें: