ट्वीटर पर अपने फनलाइनर के लिए मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग और कीवी बैट्समैन रॉस टेलर के बीच ट्वीटर पर चल रही जुबानी जंग अब अगले लेवल पर पहुंच गई है। दरअसल इस जंग को सरकार की एक संस्था ने संज्ञान में ले लिया है और ट्वीटर पर ही दोनों खिलाड़ियों को जवाब दिया है।
इससे पहले आप मामला कुछ गंभीर समझें तो बता दूं कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच चल रही सीमित ओवरों के मैचों के सीरीज के बीच सहवाग और टेलर की भी मजाकिया अंदाज में ट्वीटर पर भी जंग चल रही है। राजकोट में न्यूजीलैंड टीम की जीत के बाद अच्छा मौका देखते हुए रॉस टेलर ने एक एक दर्जी की दुकान के बाहर की तस्वीर डाली और सहवाग को टैग करते हुए लिखा कि ‘राजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिवेंद्रम में होगी…जरूर आना।’
दरअसल यह सहवाग के उस ट्वीट का जवाब था, जिसमें सहवाग ने वन डे सीरीज के दौरान लिखा था कि ‘अच्छा खेले रॉस टेलर ‘दरजी जी’, दिवाली ऑर्डर के दबाव के बीच आपका प्रदर्शन अच्छा रहा।’
Well played @RossLTaylor Darji ji . Great effort after handling the pressure of Diwali orders .#indvsnz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2017
टेलर के हिंदी में दिए गए इस जवाब के बाद सहवाग सहित कई लोग अचंभित नजर आए। सहवाग ने लिखा कि आपकी हिंदी से काफी प्रसन्न हुआ। इसके बाद सहवाग ने आधार प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को टैग करते हुए पूछा कि क्या इतनी अच्छी हिंदी बोलने के लिए रॉस आधार के लिए योग्य हैं?
Highly impressed by you @RossLTaylor . @UIDAI , can he be eligible for an Aadhaar Card for such wonderful Hindi skills. https://t.co/zm3YXJdhk2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2017
इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद तो किसी को भी नहीं थी। इसके बाद यूआईडीएआई ने सहवाग को जवाब देते हुए कहा कि भारत का नागरिक होने के लिए भारतीय भाषा जानना या बोलना कोई मुद्दा नहीं है। बल्कि आपको इसके लिए यहां का नागरिक होना अनिवार्य है। इसके बाद यूआईडीएआई ने आधार प्राप्त करने की योग्यता की भी जानकारी दी।
Pls see this pic.twitter.com/O9LPmVn3iD
— Aadhaar (@UIDAI) November 6, 2017
इस पर सहवाग ने फिर से ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई कितना भी मजाक कर ले, लेकिन सरकार के पास ही आखिरी हंसी होती है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर न केवल हिंदी भाषा को पसंद करते हैं बल्कि वे इसे अच्छी तरह से लिख और बोल भी लेते हैं।
How much ever fun one has, Government always has the last laugh 🙂 https://t.co/mWNFDhosHW
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2017