Team India के कप्तान Rohit Sharma श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, टी20 में 10 हजार रन बनने का मौका

0
270

Team India के कप्तान Rohit Sharma के पास टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने का शानदार मौका है। भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद तीसरा मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा अगर 111 रन बनाने में कामयाब होते है तो वो टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लेंगे।

Rohit Sharma के पास 10 रन बनाने का मौका

क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 9889 रन दर्ज है। उनको 10 हजार रन पूरा करने के लिए 111 रनों की जरूरत हैं। अगर रोहित ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह क्रिस गेल, शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगे। ये सभी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

Rohit Sharma

हाल ही में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पछाड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3307 रन हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 14562 रन बनाए। शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में 11698, किरोन पोलार्ड ने टी20 में 11427, डेविड वॉर्नर ने टी20 में 10308 और विराट कोहली ने 10273 रन बनाए हैं।

संबंधित खबरें

IPL 2022 का लीग राउंड महाराष्ट्र में, मुंबई में 55 और पुणे में 15 मुकाबले खेले जाएंगे

Sri Lanka ने जीता टॉस, India पहले करेगा बल्लेबाजी, भारत के लिए दीपक हुड्डा ने किया डेब्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here