BCCI ने Ranji Trophy के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैच दो दिन की देरी से शुरू होंगे। क्वार्टरफाइनल मुकाबले 6 जून से खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल 14 जून से और फाइनल 22 जून को खेला जाएगा।
Ranji Trophy का नॉकआउट मैच आईपीएल के बाद खेला जाएगा
नॉकआउट राउंड की मेजबानी बेंगलुरू में होगा। पहले क्वार्टरफाइनल 4 जून से शुरू होने वाला था और फाइनल 20 जून को खेला जाना था लेकिन इसे अब दो दिन बढ़ा दिया गया। रणजी ट्रॉफी का लीग चरण मौजूजा इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले खेला गया था और बीसीसीआई ने कहा था कि नॉकआउट अब आईपीएल के बाद खेला जाएगा।
चार क्वार्टरफाइनल 6 से 10 जून तक खेले जाएंगे। पहले क्वार्टरफाइनल में बंगाल का सामना झारखंड से होगा। दूसरे क्वार्टरफाइनल में 41 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की भिड़ंत उत्तराखंड से होगी, जबकि कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच तीसरा क्वार्टरफाइनल खेला जाएगा। चौथा क्वार्टरफाइनल पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा। दो सेमीफाइनल 14 से 18 जून तक खेले जायेंगे, जबकि प्रतिष्ठित घरेलू चैम्पियनशिप का फाइनल 22 जून को होगा।
नॉकआउट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :
क्वार्टरफाइनल : 6 से 10 जून
पहला क्वार्टरफाइनल : बंगाल बनाम झारखंड
दूसरा क्वार्टरफाइनल : मुंबई बनाम उत्तराखंड
तीसरा क्वार्टरफाइनल : कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश
चौथा क्वार्टरफाइनल : पंजाब बनाम मध्य प्रदेश
सेमीफाइनल : 14 से 18 जून
फाइनल : 22 से 26 जून
संबंधित खबरें: