IPL 2022 के लिए Rajasthan Royals ने अपनी गेंदबाजी कोच का ऐलान कर दिया है। Steffen Jones को राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। वेल्स के 48 साल के पूर्व तेज गेंदबाज जोन्स इससे पहले 2019 में टीम के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
नई भूमिका में जोन्स की जिम्मेदारी रॉयल्स के ढांचे का हिस्सा बनने वाले सभी गेंदबाजों को पूरे साल शीर्ष स्तरीय ट्रेंनिग, मार्गदर्शन और सहयोग देने की होगी। उनका ध्यान ऑफ सत्र के दौरान और आईपीएल सत्र से पहले ट्रेंनिग पर होगा। नागपुर में रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 7 से 10 मार्च तक सत्र पूर्व शिविर से जोन्स जुड़ेंगे और फिर टीम के साथ रहकर आगामी सत्र की तैयारी में गेंदबाजों की मदद करेंगे।
Rajasthan Royals का पूरी टीम

संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, यजुवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा,नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, डैरिल मिशेल, रासी वैन डेर डूसन
संबंधित खबरें