Pro Kabaddi League का पहला एलिमिनेटर मुकाबला UP Yoddha और Puneri Paltan के बीच, ऐसी हो सकती दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग

0
258

Pro Kabaddi League (पीकेएल) के 8वें सीजन का पहला एलिमिनेटर मुकाबला UP Yoddha और Puneri Paltan के बीच आज 21 फरवरी को खेला जाएगा। कोरानावायरस के कारण PKL का यह सीजन बिना फैंस के खेला जाने वाला है और सभी मुकाबले शेराटन ग्राउंड, वाइटफील्ड (बेंगलुरु) में खेले जाएंगे।

UP Yoddha ने पीकेएल 8 के लीग स्टेज का अंत तीसरे स्थान पर किया। यूपी ने 22 मुकाबलों में से 10 मैच जीते और 68 अंक थे। इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। इस मैच को जीतने के बाद यूपी योद्धा की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

Pro Kabaddi League

Puneri Paltan ने लीग राउंड के 22 मुकाबलों में 12 मैच जीते थे और 66 अंकों के साथ छठे स्थान पर रह है। पुनेरी पलटन ने भी अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों की नजर जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। इस मैच जीतने वाली टीम का सामना पहले सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स के साथ होगा।

Pro Kabaddi League का पहला एलिमिनेटर मुकाबला के लिए संभावित प्लेइंग

यूपी योद्धा

नितेश कुमार (कप्तान), परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, श्रीकांत जाधव, आशु सिंह, सुमित सांगवान और शुभम कुमार।

पुनेरी पलटन

नितिन तोमर (कप्तान), असलम इमानदार, मोहित गोयत, सोमबीर, विशाल भारद्वाज, संकेत सावंत और अबिनेश नादराजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here