Pele को यूं हीं नहीं माना जाता दुनिया का महान फुटबॉलर, यहां पढ़ें उनके करियर की कहानी…

Pele की बेटी केली नासिमेंटो ने गुरुवार को एक फोटो पोस्ट की जिसमें अस्पताल में पेले के शरीर पर उनका परिवार हाथ रखे हुए हैं, में लिखा कि, "हम जो भी कुछ हैं उसके लिए बहुत शुक्रिया। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। रेस्ट इन पीस।"

0
211
Pele को यूं हीं नहीं माना जाता दुनिया का महान फुटबॉलर, यहां पढ़ें उनके करियर की कहानी... - APn News
Pele listening Music

ब्राजील की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले साओ पाउलो (São Paulo) के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में लंबे से कोलोन कैंसर की बीमारी से जूझ रहे दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ी एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (Edson Arantes do Nascimento – Pelé) जिन्हें प्यार से ब्राजील (Brazil) के लोगों ने पेले का नाम दिया का 82 साल की आयु में गुरुवार 29 दिसंबर 2022 को निधन हो गया। ब्राजील में पेले को लोग प्यार से ओ री (O Rei) यानी राजा भी कहते थे।

यकीनन अब तक के सबसे महान फुटबॉलर, उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत से काफी पिछे है। यह भी एक तथ्य है कि उनके करियर का बहुत कुछ दर्ज नहीं किया गया: उदाहरण के लिए, उन्हें एक महान नाटककार के रूप में जाना जाता था लेकिन इसको लेकर कोई तथ्य उपलब्ध नहीं है।

Pele
Pele with three world cup trophies

बेटी ने की पुष्टि

पेले की बेटी केली नासिमेंटो ने गुरुवार को एक फोटो पोस्ट की जिसमें अस्पताल में पेले के शरीर पर उनका परिवार हाथ रखे हुए हैं, में लिखा कि, “हम जो भी कुछ हैं उसके लिए बहुत शुक्रिया। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। रेस्ट इन पीस।” एक ब्यान जारी करते हुए अस्पताल के प्रबंधन ने कहा कि, “शरीर के विभिन्न अंगों के काम करना बंद कर देने से उनका (पेले) निधन हुआ है। यह कोलोन कैंसर का संक्रमण बढ़ने के चलते हुआ।”

Pele in 1968 with Elizabeth II
Pele in 1968 with Elizabeth II

पेले जो थे ब्राजील की पहचान

पेले के ट्विटर एकाउंट से लिखा गया कि, “पेले केवल एक महान खिलाड़ी भर नहीं थे। वे उससे भी ज्यादा थे। फुटबॉल के हमारे बादशाह विजेता ब्राजील के सबसे बड़े प्रतीक थे। वे मुश्किलों से कभी नहीं घबराए। उन्होंने अपने पिता से वर्ल्ड कप जीतने का वादा किया था, और उन्होंने हमें तीन वर्ल्ड कप भी दिए। उन्होंने हमें नया ब्राजील दिया और हम लोग उनकी विरासत के लिए आभारी हैं। थैंक्यू पेले।”

Football के लिए बेंचमार्क

साल 2000 में फीफा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी का तमगा पाने वाले पेले दुनिया में तीन फीफा (FIFA) विश्वकप (World Cup) जीतने वाली टीम के एकमात्र व्यक्ति हैं। 1958, 1962 और 1970 में जब ब्राजील की टीम ने विश्वकप जीता था पेले तीनों बार इस टीम का हिस्सा थे। पेले ने 1,363 मैचों (‘गैर-आधिकारिक’ खेलों सहित) में रिकॉर्ड 1,281 गोल किए।

उन्होंने सैंटोस फुटबाल कल्ब के लिए खेलते हुए 643 गोल किए, जो किसी एक क्लब के खिलाड़ी द्वारा अब तक किए गए दूसरे सबसे अधिक गोल है, उनसे आगे केवल बार्सिलोना के लिए खेलने वाले लियोनेल मेस्सी हैं, जो अब तक 672 गोल कर चुके हैं।

Pele in 1969
Pele in 1969

पेले 1970 में हुए विश्वकप में इतिहास में दूसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी (1970 में) के साथ अपना विश्वकप करियर समाप्त किया उनसे आगे केवल फ्रांस के जस्ट फॉनटेन जिन्होंने 13 गोल किए थे। उन्होंने 1958 में 6, 1962 में 1, 1966 में 1 और 1970 में 4 गोल किए थे। इस समय विश्वकप में उनसे ज्यादा गोल करने वालों में फोंटेन, लियोनेल मेस्सी, गर्ड मुलर, रोनाल्डो नाजारियो और मिरोस्लाव क्लोज हैं।

Pele
Pele

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (5), मेस्सी, क्लोस और उवे सीलर के साथ, पेले 4 फीफा वर्ल्डकप में स्कोर करने वाले 5 खिलाड़ियों में से 1 हैं।

पेले ने ब्राजील के लिए खेले 92 मैचों में 77 गोल किए। वह 60 से अधिक वर्षों (1962-2022) तक ब्राजील के सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी थे, हालांकि उनके इस रिकार्ड को ब्राजील के ही नेमार ने 2022 विश्व कप के दौरान तोड़ दिया। हालांकि नेमार ने पेले जितने गोल दागने के लिए पेले से 32 अधिक मैच खेले।

Brazils 17 year old Pele weeps on the shoulder of goalkeeper Gylmar Dos Santos Neves after Brazils 5 2 victory over Sweden in the final of the soccer World Cup in Stockholm Sweden June 29 1958
Brazil’s 17-year-old Pele weeps on the shoulder of goalkeeper Gylmar Dos Santos Neves after Brazil’s 5-2 victory over Sweden in the final of the soccer World Cup in Stockholm, Sweden, June 29, 1958

पेले ने अपने देश के लिए जो 92 मैच खेले उनमें से ब्राजील ने 67 जीते, 14 ड्रॉ रहे और केवल 11 मैच हारे यानी जिन मैचों में पेले खेले उन्में से ब्राजील ने 80.43 फीसदी मैच जीते।

ये भी पढ़ें – Uzbekistan में खांसी की दवाई पीने से 18 बच्चों की मौत, जानें आखिर भारत से क्यों जुड़ रहे हैं इसके तार…

16 साल की उम्र में की थी कैरियर की शुरूआत

पेले ने 16 16 साल की उम्र में ब्राजील के लिए पहला मैच खेला था और 1971 में 31 साल की आयु में अपना आखिरी मैच खेला था। पेले, विश्व कप में 17 वर्ष, 239 दिन की आयु में गोल करने वाले, 17 वर्ष, 244 दिन में हैट्रिक जमाने वाले और 17 वर्ष 249 दिन की आयु में फाइनल में स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। 10 से अधिक विश्वकप मैचों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों में से, पेले का जीत प्रतिशत सबसे अच्छा है, पेले द्वारा खेले गए 14 विश्वकप मैचों में से ब्राजील ने 12 में जीत दर्ज की थी।

Pele embraces boxer Muhammad Ali during a ceremony honoring the Brazilian soccer star of the New York Cosmos at Giants Stadium East Rutherford N.J. Oct. 1 1977
Pele embraces boxer Muhammad Ali during a ceremony honoring the Brazilian soccer star of the New York Cosmos at Giants Stadium, East Rutherford, N.J., Oct. 1, 1977

कैसा था पारिवारिक जीवन?

23 अक्टूबर 1940 को ब्राजील के गरीब परिवार में जन्मे पेले की तीन पत्नियां हैं, लेकिन कितने बच्चे हैं, इसको लेकर पेले ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें याद नहीं कि उनके कितने बच्चे हैं। हालांकि आधिकारिक रिकॉर्ड में पेले के 7 बच्चों के नाम हैं।

1995 में बने थे खेल मंत्री

1995 में, पेले राष्ट्रपति फर्नांडो हेनरिक कार्डसो के प्रशासन में ब्राजील के खेल मंत्री बने, लेकिन अपेक्षाकृत कम ही नजर आने वाले पेले ने सात साल खेल मंत्री के रूप में बिताए।

पेले ने रूस में हुए 2018 के विश्वकप में व्हीलचेयर पर आखिरी बार अपनी अंतिम प्रमुख उपस्थिति दर्ज कराई। 2018 में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कैमरों के सामने पेले का अपना सिर चूमा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें सहारा दिया।

1971 में लिया था सन्यास

पेले ने 1971 में राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले लिया, इसके तीन साल बाद उन्होंने अपने बचपन के क्लब सैंटोस को छोड़ दिया और तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के कहने पर वे न्यूयॉर्क कॉसमॉस के लिए खेलने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) चले गए। हालांकि 1977 में अपना पेशेवर फुटबॉल करियर खत्म करने के बाद वो जल्द ही अपने देश लौट गये।

Pele with Car
Pele with his Car

मशहुर टीवी होस्ट Xuxa Meneghel के साथ पेले के छह साल के रिश्ते ने भी 1980 के दशक की शुरुआत में देश भर में उनकी फुटबॉल के बाद की प्रसिद्धि को लगातार बढ़ाया। वह 17 साल की थी जब उन्होंने (पेले ने) डेटिंग शुरू की थी। मेनेघेल को अपने से 20 साल बड़े पूर्व फुटबॉलर को डेट करने के लिए अपने पिता की अनुमति लेनी पड़ी थी।

Soccer legend Pele of Brazil feeds French soccer legend Just Fontaine left a soccer ball cake July 5 1998 in Paris. Both were celebrating the 40th anniversary of the 1958 World Cup won by Brazil.
Soccer legend Pele, of Brazil, feeds French soccer legend Just Fontaine, left, a soccer ball cake July 5, 1998 in Paris. Both were celebrating the 40th anniversary of the 1958 World Cup, won by Brazil.

क्या बोले फुटबाल खिलाड़ी?

उनके निधन पर इसी महीने वर्ल्ड कप जीतने वाले अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Messi) ने पेले के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘रेस्ट इन पीस, पेले।’

वहीं पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo) ने लिखा है, “पेले लाखों लोगों के प्रेरणा रहे है। उनकी मिसाल कल भी दी जाती थी, आज भी दी जाती है और आगे भी दी जाती रहेगी। दूर से भी उन्होंने हमेशा मेरे लिए स्नेह दिखाया, जब भी हम मिले हों, हमारा स्नेह पारस्परिक तौर एक दूसरे के प्रति था। उन्हें कभी नहीं भूलाया जा सकता। उनकी यादें हम फुटबॉल प्रशंसकों के साथ हमेशा रहेगी। रेस्ट इन पीस, किंग पेले।”

Cristiano Ronaldo from Portugal receives the trophy from former Brazilian soccer star Pele right after being named FIFA World Player of the Year during the FIFA World Player Gala 2008 at Switzerland.
Cristiano Ronaldo from Portugal, receives the trophy from former Brazilian soccer star Pele, right, after being named FIFA World Player of the Year during the FIFA World Player Gala 2008 at Switzerland.

ब्राजीली टीम के स्टार नेमार (Neymar) ने लिखा है, “मैंने ये मुहावरा कहीं पढ़ा था कि पेले से पहले 10 केवल एक नंबर था। यह अच्छा तो था लेकिन अधूरा था। मैं ये कहना चाहता हूं कि पेले से पहले फुटबॉल एक स्लो खेल हुआ करता था लेकिन पेले ने सबकुछ बदल दिया। उन्होंने फुटबॉल को एक आर्ट और मनोरंजन में बदल दिया।”

ये भी देखें –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here