Paris Olympics 2024 : बीते दिन यानी शुक्रवार को हुए पेरिस ओलंपिक 2024 की ग्रैन्ड ओपनिंग सेरमनी के बाद खेलों में प्रतिस्पतर्धा का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच शूटिंग में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल आज यानी शनिवार (27 जुलाई) को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम (10m Air Rifle Mixed Doubles Team) क्वालिफाइंग राउंड हुए, जिसमें भारत की दो जोड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन दोनों ही क्वालफाई करने में नाकाम रहीं। मिक्स डबल की भारतीय जोड़ी अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल 6वें नंबर पर रही। वहीं, एलावेनिल और संदीप की जोड़ी 12वें स्थान पर रही।
चीन (632.2), कोरिया (631.4), कजाकिस्तान (630.8), और जर्मनी (629.7) ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम पदक मैच में जगह बनाई। भारत 1 टीम 12वें (626.3) और भारत 2 टीम (628.7) छठे स्थान पर रही।
बता दें कि कजाकिस्तान और जर्मनी के बीच ब्रान्ज मेडल के लिए मुकाबला होगा। चीन और कोरिया की मिश्रित टीम के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा।
सरबजोत-चीमा भी मेडल रेस से बाहर, भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस क्वालीफिकेशन राउंड में मिली ये रैंक
मिक्स्ड डबल्स में निराशा हाथ लगने के बाद, पेरिस ओलंपिक 2024 के 10 मीटर एयर पिस्टर मेंस क्वालीफिकेशन राउंड से भारत के सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा भी बाहर हो गए हैं। जहां सरबजोत 9वें स्थान पर रहे। वहीं चीमा 18वें पायदान पर रहे।
Paris Olympics 2024 : रोइंग में बलराज से उम्मीद बरकरार
इसके अलावा, बता दें कि रोइंग इवेंट में भारत के बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे। उन्हें क्वार्टर फाइनल के लिए सीधी एंट्री तो नहीं मिली लेकिन वे रेपेतेज में पहुंचने में कामयाब रहे। यानी कि बलराज से अभी भी पदक की उम्मीद शेष है।
यह भी पढ़ें:
Olympics Medals List : इस देश के पास सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल, जानें लिस्ट में कौन से नंबर पर भारत