Olympics Medals List : वीरवार से पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होने जा रहा है। मौजूदा समय की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में कुल 206 समितियां नामांकित हैं, जिनमें से पेरिस ओलंपिक में 196 ओलंपिक समितियों के 10,000 से अधिक एथलीट कई खेलों में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि ओलंपिक खेलों में देश भाग नहीं लेते, मतलब कि देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के एथलीट ओलंपिक में हिस्सा लेते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं किस देश के एथलीट्स के सबसे अधिक पदक हैं।
Olympics Medals List : ओलंपिक में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले टॉप 10 देश
अब तक हुए सभी ओलंपिक में USA का लगभग हमेशा से ही पलड़ा भारी रहा है। ओलंपिक में अपना दबदबा कायम रखते हुए, टोक्यो समर ओलंपिक (2020) में भी USA टेबल टॉपर बना था। तब अमेरिका के खिलाड़ियों ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर, कुल 113 मेडल्स के साथ मेडल टैली के शीर्ष पर जगह बनाई थी। ऐसे में, ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल (कुल पदक) 2629 अमेरिका के पास हैं, जिसमें 1061 स्वर्ण पदक, 830 रजत पदक और 738 कांस्य पदक हैं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर सोवियत यूनियन है जिसने कुल 1,010 मेडल जीते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रूस की ओलंपिक मेडल टैली में अगर सोवियत यूनियन(URS), रूसी एम्पायर (RU1), यूनिफाइड टीम (EUN),ओलंपिक्स एथलीट्स फ्रॉम रूस (OAR), रूस ओलिंपिक समिति (ROC) के मेडल्स को मिला दिया जाए तो कुल मेडल्स की संख्या 2011 हो जाएगी (सोवियत यूनियन और रशिया के इतिहास में कई ओलंपिक समितियां रहीं)। वहीं, तीसरे नंबर पर ग्रेट ब्रिटेन है जिसके खाते में कुल मिलाकर 916 मेडल हैं। चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया, हंगरी और स्वीडन आदि देश भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं।
कुल मेडल्स के हिसाब से चौथे नंबर पर 751 मेडल के साथ फ्रांस है, जबकि कुल 655 मेडल हासिल करके जर्मनी पांचवे नंबर है। 636 मेडल्स के साथ छठे नंबर पर चीन है। गौर करने वाली बात ये है कि चीन के स्वर्ण पदकों (263) की संख्या जर्मनी (201) और फ्रांस (223) से अधिक है। सातवें नंबर पर इटली (कुल 618), आठवें पर आस्ट्रेलिया (547) है, नौवें स्थान पर हंगरी (511) और दसवें नंबर पर स्वीडन (503) है।
भारत के कितने मेडल, लिस्ट में कौन से नंबर पर इंडिया ?
इसके अलावा, भारत की बात करें तो साल 1900 के ओलंपिक खेलों (PARIS 1900) में भारतीय टीम ने पहली बार भाग लिया था। आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक तक भारत 25 समर ओलंपिक्स के लिए क्वालफाई कर चुका है। इंडिया के खाते में कुल मिलाकर 35 ओलंपिक मेडल हैं, जिसमें से 10 गोल्ड, 9 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज हैं। टोक्यो ओलंपिक्स (2020) में भारत की झोली में 7 पदक आए थे, जिसमें से एक स्वर्ण पदक भी था। ऑल टाइम ओलंपिक पदक सूची में भारत 58वें नंबर पर है।
बता दें कि भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में 26 जुलाई को ओपनिंग सेरमनी है। उससे पहले, 25 जुलाई को ही भारत के एथलीट का तीरंदाजी का मुकाबला है। दीपिका कुमारी तरुणदीप राय तीरंदाजी रैंकिंग राउन्ड में खेलेंगे। 16 खेलों में 117 भारतीय खिलाड़ियों का दल पेरिस गया हुआ है।