PAK vs WI: Pakistan और West Indies के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 13 दिसंबर को कराची में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को पाकिस्तान दौरे पर तीन टी20 मैचों के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। आज का मुकाबला शाम में 6:30 बजे से शुरू होगा।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं वेस्टइंडीज 3 मुकाबले में ही जीत हासिल कर सकी है और 3 मैच रद्द हुए हैं। इस बार पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है।
कोरोना के कारण वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी हुए बाहर
वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना की चपेट में आने के बाद तीनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ 13 दिसंबर से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बारह कर दिया गया है। इनमें रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल और काइल मायर्स के अलावा सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भी है। बोर्ड ने कहा कि ये खिलाड़ी अब 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे।
दोनों टीमों का संभावित इलेवन
Pakistan
बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, उस्मान क़ादिर
West Indies
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, रोवमन पॉवेल, ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, ओडियन स्मिथ, डॉमिनिक ड्रेक्स, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसैन, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श