IND vs NZ: KS Bharat प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हुए भी क्यों कर रहे हैं विकेटकीपिंग?

0
385
ashwin
ashwin

India और New Zealand के बीच कानपुर में खेले जा रहे मुकाबले में तीसरे दिन KS Bharat भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दे रहें है। के एस भरत ने भारत के लिए शानदार कीपिंग की है। के एस भरत को विकेटकीपिंग करते देखकर सब हैरान है। सबके मन में यही सवाल है कि आखिर क्यों के एस भरत कीपिंग कर रहे हैं, जबकि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे।

ऋद्धिमान साहा ने दूसरे दिन 55 ओवर फील्डिंग की थी। हालांकि तीसरे दिन की शुरूआत से ही के एस भरत कीपिंग करते हुए देखे गए। साहा मैदान में नहीं दिखे। वहीं बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया कि आखिर क्यों साहा इस मैच में कीपिंग नहीं कर रहे हैं और उनकी जगह के एस भरत क्यों ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

INDvNZ: कानपुर टेस्ट मैच में खराब अंपायरिंग के कारण Nitin Menon की हुई अलोचना, ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा “ऋद्धिमान साहा पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उन्हें गर्दन में थोड़ी शिकायत है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उनके प्रोग्रेस को मॉनिटर कर रही है। के एस भरत उनकी अनुपस्थिति में कीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।”

Happy Birthday Suresh Raina: तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले बने थे पहले खिलाड़ी, द्रविड़ को मानते हैं अपना आदर्श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here