KL Rahul ने Mayank Agarwal से बातचीत के दौरान कई खुलासे किए। Team India इस समय South Africa के दौरे पर है। रविवार 26 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट में खेला जाएगा। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। रोहित के चोटिल होने के बाद KL Rahul को उपकप्तान बनाया गया है। पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ही पारी की शुरुआत करेगी। टेस्ट से पहले राहुल और मयंक ने BCCI TV से बात की।
KL Rahul को लगा कि वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे
टीम के उपकप्तान केएल राहुल का इंटरव्यू टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने लिया। मयंक ने जब राहुल से उपकप्तानी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि छह सात महीने पहले मुझे लगता था कि मैं अब कभी भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। लेकिन जल्द ही सभी चीजें बदलने लगीं। जिससे मुझे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला।

उन्होंने कहा कि उपकप्तानी मिलना बहुत सौभाग्य की बात है। यह मेरे लिए एक सम्मान की तरह है। मेरे ऊपर टीम ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मैं अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं। मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं टीम के टारगेट के लिए अपना सब कुछ लगा दूं।
उसके बाद मयंक ने राहुल से मजाकिया अंदाज में पूछा कि ऐसा कहते हैं कि भारतीय टीम की जिम्मेदारी मिलने के बाद बाल सफेद हो जाते हैं। इस पर राहुल ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मेरे भी सफेद बाल आने लगे हैं। लगता है ऐसा आईपीएल कप्तानी से भी हुआ है। अभी तक टीम इंडिया की जिम्मेदारी से तो नहीं हुआ है लेकिन ऐसा होता है तो अच्छा है। हर कोई टीम की उपकप्तानी करना चाहते हैं। ऐसे में सफेद बालों की चिंता नहीं होती।’
83 World Cup Inside Story: कैसे बदली थी Team India की किस्मत