वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर Kieron Pollard ने बीते रात को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। संन्यास की खबर सुनने के बाद वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मजेदार तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दी है। गेल ने मजाक करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि पोलार्ड ने उनसे पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Kieron Pollard के बिना टी20 वर्ल्ड कप उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम
पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद टीम की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएंगी यह देखने वाली बात है। अब वेस्टइंडीज नए कप्तान के साथ टी20 विश्व कप में उतरेगी। पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान किया। जिसके बाद गेल ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। क्रिस गेल ने ट्वीट करते हुए पोलार्ड को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
43 वर्षीय सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप मुझसे पहले संन्यास ले चुके हैं। कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के अपना डेब्यू 2007 में किया था। उस समय गेल टीम का प्रमुख हिस्सा थे। गेल ने अपना डेब्यू 1999 में किया था। वो 23 सालों से वेस्टइंडीज के क्रिकेट खेल रहे हैं। अब गेल सिर्फ सीमित ओवरों में खेलते दिखाई देते हैं।
पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कि मैंने काफी सोच समझकर यह फैसला लिया है। कई खिलाड़ियों के तरह मेरा भी 10 साल की उम्र से सपना था कि मैं अपने देश के लिए खेलूं। मुझे गर्व और खुशी हो रही है कि मैं 15 साल तक टी-20 और वनडे में वेस्टइंडीज के लिए खेल सका।
पोलार्ड ने अपने करियर में 101 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से 1569 रन बनाए हैं। वहीं 123 वनडे मैचों की 113 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2706 रन बनाए हैं। पोलार्ड ने अब तक कुल 587 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11509 रन बनाए हैं। पोलार्ड टी20 में एक शतक और 56 अर्धशतक लगा चुके हैं। पोलार्ड विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 वनडे और टी20 मैच तो खेले, लेकिन टेस्ट में डेब्यू तक नहीं कर सके।
संबंधित खबरें:
Kieron Pollard ने चुने T-20 क्रिकेट के टॉप-5 खिलाड़ी, भारत के पूर्व कप्तान को दी जगह