Team India के पूर्व ऑलराउंडर Irfan Pathan दूसरी बार पिता बने हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। उनकी पत्नी ने 28 दिसंबर को उनके दूसरे बेटे को जन्म दिया। इरफान ने बच्चे का नाम सुलेमान खान रखा है। इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी पत्नी सफा और बेटा दोनों पूरी तरह से ठीक हैं उन्होंने अपने बेटे के साथ तस्वीर भी शेयर की है।
Irfan Pathan बने दूसरी बार पिता
इरफान पठान ने कई साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो कमेंटेटर व क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं। वो स्टार स्पोट्स में बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट दिखाई देते हैं।
इरफान पठान का क्रिकेट करियर
पठान ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट मैचों में एक शतक और छह अर्धशतकों की मदद से 1105 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी चटकाए थे। वहीं, 120 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने पांच अर्धशतकों की मदद से 1544 रन बनाए थे और 173 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 172 रन बनाए और 28 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने जनवरी 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।
Team India के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar के घर आई नन्ही परी, नुपूर नागर ने बेटी को दिया जन्म