IPL 2022 में Virat Kohli बल्ले से रन नहीं निकल रहा है। विराट पिछली तीन पारियों में दो बार गोल्डन डक (बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट) का शिकार हो चुके हैं। इस सीजन में विराट का औसत केवल 16 का है और उन्होंने 9 मैचों में 128 रन ही बना सके हैं। रनों के आंकड़ों के लिहाज से वह आईपीएल 2022 में करियर के अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। विराट पिछले मैच में पुल करते हुए आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सोशल मीडिया पर फैंस से एक सवाल पूछा कि आप अभी विराट कोहली को क्या सलाह देंगे?
Virat Kohli का इस साल लय में नहीं दिखें
इस सवाल पर फैंस ने अपनी-अपनी राय रखी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग के जवाब ने महफिल लूट ली। पराग ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 56 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 29 रनों से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। पराग को उनके शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज ने विराट को सलाह देने वाले सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि हममें से किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। दिग्गज को अपना काम करने दें।
कोहली राजस्थान के खिलाफ कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करने उतरे। हालांकि दो चौके लगाने के बाद वह तीसरी ही गेंद पर कैच आउट हो गए। कोहली 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा के बाउंसर पर आउट हुए। मैच के बाद कप्तान डु प्लेसिस से उन्हें सपोर्ट मिला और कप्तान ने विराट को शानदार खिलाड़ी बताया।
वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हराकर छठी जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की पहली टीम बनी जिसने 150 से कम के स्कोर को डिफेंड किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने बैंगलोर की टीम सभी विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
संबंधित खबरें: