IPL 2022 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के ओर से Liam Livingstone ने शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी। लियाम लिविंगस्टोन ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लिविंगस्टोन ने इस दौरान ऑफ स्पिन से डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत को आउट किया। वहीं लेग स्पिन से रोवमैन पॉवेल का विकेट लिया।
Liam Livingstone की गेंदबाजी देखकर जाफर ने मजेदार मीम किया शेयर
वॉर्नर तो गोल्डन डक का शिकार हुए, जबकि पंत तीन गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए, पॉवेल छह गेंद पर दो ही रन बना पाए। लिविंगस्टोन की गेंदबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने गुरमीत राम रहीम सिंह का एम मीम शेयर किया। जिसमें राम रहीम बोल रहा है कि वह लेग स्पिन, ऑफ स्पिन, विकेटकीपिंग और फील्डिंग सब कर सकता है और वह पूरा ऑलराउंडर है। वसीम जाफर का यह ट्वीट मिनटों में वायरल हो गया।
वहीं अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जिसमें मिचले मार्श ने 63 और सरफराज खान ने 32 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स इस हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी मुकाबले में मुंबई को हराना होगा। इस जीत के साथ दिल्ली कपिटल्स टॉप-4 में पहुंच गई।
संबंधित खबरें: