IPL 2022 के प्लेऑफ में नतीजा निकालने के लिए ये नियम बनाया गया है। प्लेऑफ के दौरान अगर मौसम बाधा डालता है तो फिर मैचों का परिणाम सुपर ओवर के जरिए निकला जाएगा। मैच न होने की स्थिति में एक सुपर ओवर होगा, जिसे जो टीम जीतेगी वो आगे बढ़ेगी। वहीं अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो एक और सुपर ओवर का आयोजन होगा। आईपीएल 2022 के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों में ही नहीं बल्कि फाइनल मैच के लिए भी ये नियम बनाया गया है।
IPL 2022 के प्लेऑफ के दौरान मौसम खराब होने की संभावना जाताई जा रही है
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मैचों की प्लेइंग कंडीशन्स की मानें तो मौसम से अगर मैच बाधित होता है और निर्धारित समय में 1-1 ओवर का मैच संभव नहीं है और अगर मैदानी हालात ऐसे ही बने रहते हैं, तो फिर लीग स्टेज की अंकतालिका पर इसका फैसला किया जाएगा। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है, क्योंकि कोलकाता और अहमदाबाद में मौसम खराब होने का अनुमान है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक खराब मौसम के कारण निर्धारित समय के अनुसार मैच का आयोजन होना संभव नहीं दिख रहा है। मौसम को देखते हुए प्लेइंग कंडीशन्स में निर्धारित 200 मिनट के मैच के समय में अतिरिक्त दो घंटे का समय जोड़ा गया है। यदि शुरुआत में देरी होती है तो पहले तीन प्लेऑफ मैच – 27 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 सहित – रात 9.40 बजे तक शुरू हो सकते हैं और फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद में रात 10.10 बजे तक शुरू हो सकता है।
अगर इस समय तक भी मैच शुरू हो जाता है तो ओवरों की कटौती नहीं होगी। फिर भी कुछ मिनट लगते हैं पारी के ब्रेक को छोटा किया जाएगा। गुजरात टाइटन्स का सामना 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स से होगा और अगले दिन एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स कोलकाता में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी।

आईपीएल के गाइडलाइन्स के अनुसार प्लेऑफ के मैचों में कम से कम पांच ओवर का खेल होना चाहिए। अगर 12.26 AM तक 5-5 ओवर का मैच शुरू नहीं होता है और अगर बारिश ज्यादा समय तक मैच में बाधा डालती है तो सुपर ओवर के जरिए मैच का परिणाम निकाला जाएगा, लेकिन सुपर ओवर भी नहीं होने की स्थिति में अंकतालिका के हिसाब से आगे की राह तैयार होगी। एलिमिनेटर और क्वालीफायर के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। जबकि फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
यदि फाइनल में टॉस के बाद कोई मैच संभव नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर टीमों का फिर से टॉस होगा। आईपीएल ने कहा कि रिजर्व डे में खेलने का समय उतना ही होगा – पांच घंटे और 20 मिनट, जिसमें किसी भी व्यवधान या बारिश की स्थिति में उपलब्ध दो अतिरिक्त घंटे शामिल हैं। आम तौर पर टी20ई में यदि पांच ओवरों का विकल्प संभव नहीं है, तो मैच को कैंसिल कर दिया जाता है, लेकिन फाइनल में सुपर ओवर का आयोजन होगा।
संबंधित खबरें: