IPL 2022: दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने Royal Challengers Bangalore को दिलाई दूसरी जीत, Rajasthan Royals को मिली सीजन की पहली हार

0
303

IPL 2022 के 13वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore ने Rajasthan Royals को 4 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को पहली हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

IPL 2022 में राजस्थान को मिली पहली हार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को पहला झटका 6 के स्कोर पर ही लग गया। यशस्वी जैसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बटलर और पडिक्कल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। पडिक्कल 37 रन बनाकर चलते बने। इस मैच में कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान ने तीसरा विकेट 86 के स्कोर पर गंवाया।

IPL 2022

उसके बाद बटलर और हेटमायर ने मिलकर 83 रनों की साझेदारी की और इस दौरान कोई विकेट भी गिरने नहीं दिया। बटलर ने 6 छक्कों के सहारे 70 रन बनाए और हेटमायर ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इन दोनों की शानदार पारी के बदौलत राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही। पहला झटका 55 के स्कोर पर लगा। फाफ डु प्लेसिस 29 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अनुज रावत भी 26 रन बनाकर 61 के स्कोर पर चलते बने। 62 रन पर लगातार दो झटके लग गए। विराट कोहली 5 और विल्ली बिना खाता खोले ही लौट गए। उसके बाद रदरफोर्ड भी 5 रन बनाकर 87 के स्कोर पर आउट हो गए।

20220405 233928

यहां से टीम संकट में आ गयी। दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड को तेजी से चलाया। 154 रन पर शाहबाज अहमद 45 रन बनाकर आउट हो गयी। अंत मे दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी करते हुए चहल ने 2 और बोल्ट ने 2 विकेट लिए।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here