IPL 2022 का 38वां मुकाबला Punjab Kings और Chennai Super Kings के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई ने पिछले मुकाबले में मुंबई को हराया था। वहीं पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन दोनों की टीमों की मौजूदा स्थिति खराब है। पंजाब किंग्स 7 मैचों में 3 जीत के साथ आठवें नंबर पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में 2 जीत के साथ नौवें नंबर पर हैं।
पंजाब की टीम पिछले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इस मैच में पंजाब की टीम जॉनी बेयरस्टो की जगह भानुका राजपक्षे को प्लेइंग में शामिल कर सकती है। बेयरस्टो ने अभी तक कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। उनकी बल्लेबाजी टीम के बड़ी मुश्किल बनते जा रही है। वहीं टीम को लियाम लिविंगस्टोन से फिर से एक बार शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लिविंगस्टोन इस साल अभी तक अच्छे बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते दिखे हैं। ऐसे में टीम को उनसे बहुत उम्मीदे होगी। वहीं शिखर धवन और मयंक अग्रवाल पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी भी होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मैच में आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को मात दी थी। उस मुकाबले में चेन्नई को अंतिम 4 गेंदों पर 16 रनों की जरूरत थी और दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी ने जयदेन उनादकट के ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। सीएसके को आगे भी धोनी से इसी तरह की पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थे और टीम को एक बार फिर उनसे यही उम्मीद होगी।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, नाथन एलिस, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सेंटनर, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महीश तीक्षणा, ड्वेन प्रिटोरियस।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम
मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषी धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नैथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षा और बेनी होवेल।
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला