IPL 2022 के 47वें मुकाबले में Kolkata Knight Riders ने Rajasthan Royals को हराकर चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। कल के मैच में अंपायरिंग बेहद खास रही। जिसकी आलोचना कॉमेंटेटर भी करते दिखाई दिए।
केकेआर के पारी के दौरान 13वें ओवर में श्रेयस अय्यर के ग्लव्स से लगकर गेंद संजू सैमसन के हाथों में गई। लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया। जिसके बाद संजू ने रिव्यू ले लिया और उसके बाद श्रेयस अय्यर को आउट दिया गया। संजू सैमसन के इस फैसले की तारीफ कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना ने भी की।
IPL 2022 के 47वें मुकाबले में दिखी खराब अंपारिंग
इसके बाद अंत के ओवर में खराब अंपायरिंग का नजारा देखने को मिला। 19वें ओवर में वाइड को लेकर बहुत ड्रामा देखने को मिला। 19वें में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज रिंकू सिंह ऑफ स्टंप और लेग स्टंप पर शफल कर रहे थे, जवाब में कृष्णा ने भी रिंकू को फॉलो किया। अंपायर ने इसे वाइड बॉल करार दिया, जिसके बाद संजू सैमसन भड़क गए।

उसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने भी गुस्से में आकर गलत फैसला कर दिया। अंपायर के वाइड देने से परेशान होकर संजू ने रिव्यू लेने का फैसला लिया। जबकि गेंद रिंकू के बल्ले से दूर थी और डीआरएस लेने का कोई मतलब ही नहीं था। उसके बाद राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने नाबाद 42 और नीतीश राणा ने नाबाद 48 रन बनाए।
संबंधित खबरें: